Chamba News: चंबा जिले के चुराह इलाके में एक चौंकाने वाली घटना हुई। शनिवार रात को एक भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और चरस के साथ पकड़े गए एक व्यक्ति को छुड़ा लिया। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और सिर्फ दो घंटे बाद ही उस व्यक्ति को फिर से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना चम्बा जिला के तीसा क्षेत्र के झज्जाकोठी रोड पर शनेड़ा नाला के पास हुई, जहां लोगों ने पुलिस वालों से झगड़ा किया, गालियां दीं और सरकारी गाड़ी पर पत्थर फेंके।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल जांच टीम ने शाम को भमनोता गांव के सुभाष चंद को 1.42 किलो चरस के साथ पकड़ा था। तभी करीब 30 लोग वहां आ गए और पुलिस को रोकते हुए सुभाष को लेकर भाग निकले। उन्होंने जाते-जाते गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीसा थाने की मदद से रात को ही सुभाष को दोबारा पकड़ लिया।
इस मामले में पुलिस ने शलेला बाड़ी पंचायत की प्रधान नीलमा, लोभी और प्रकाश जैसे लोगों सहित कुल 30 के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 27 लोग अभी भी पहचाने नहीं गए हैं। जांच टीम के इंचार्ज गगनदीप सिंह की शिकायत पर तीसा थाने में FIR हो गई है। पुलिस अब सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनसे पूछताछ करेगी।
चंबा के पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा पुलिस से मारपीट करने और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ और पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी नामजद आरोपियों को जल्द थाने में तलब कर पूछताछ की जाएगी , “कानून से खिलवाड़ करने और पुलिस पर हमला करने वालों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा। हम सख्त कदम उठाएंगे।”
















