Chamba Accident: हिमाचल के चंबा जिले में सड़क हादसों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में पति-पत्नी की मौत के बाद अब बुधवार देर रात एक और दर्दनाक हादसे ने सबको रुला दिया। दरअसल एक दर्दनाक कार हादसे में तीन युवा जिनकी उम्र सिर्फ 17 से 22 साल थी, हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
जानकारी के मुताबिक चुराह के तीसा रोड पर गुणू नाला के पास यह हादसा हुआ। चंबा से चांजू जा रही बोलेरो कैंपर अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गिरने की जोरदार आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े और अंधेरे में कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तीनों की सांसें थम चुकी थीं।
मृतकों के नाम तारो चंद (22, गांव दवारी चांजू), सन्नी (19, गांव सुमरा देहरा) और बालो (17, गांव पुंदरोडी चांजू)। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए और अंतिम संस्कार हुआ। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। वहीँ भाजपा विधायक हंसराज ने दु:ख जताते हुए कहा चांजू क्षेत्र के ये तीनों युवा चुराह का सुनहरा भविष्य थे। 17, 19 और 22 साल की उम्र में उनका जाना बेहद पीड़ादायक है। महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिवार को इस दु:ख को सहने की ताकत।
बता दें कि चंबा में लगातार हो रहे ऐसे हादसे सबको चिंता में डाल रहे हैं, खराब सड़कें कितनी खतरनाक साबित हो रही हैं!
















