Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba: पुलिस जवानों व होटल कर्मियों के झगडे में होटल मैनेजर की मौत..!

Kangra Murder Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

Hotel General Manager Murder in Chamba: चंबा जिला के डलहौजी क्षेत्र (Dalhousie Area)  के बनीखेत क्षेत्र के एक निजी होटल में हुई हिंसक झड़प में होटल मैनेजर की मौत (Manager Murder) हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस घटना में शामिल दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मामला 

पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलिस कर्मी नए साल की रात डलहौजी में ड्यूटी के बाद चंबा लौट रहे थे। लौटते समय वे बनीखेत के एक होटल में रुके, जहां किसी बात को लेकर होटल मैनेजर और कर्मचारियों के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी रैंप से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। डलहौजी अस्पताल में उपचार के दौरान होटल मैनेजर (Manager Murder) राजिंद्र मल्होत्रा, निवासी डलहौजी कैंट,(Dalhousie Cantt,) की मौत हो गई, जबकि कर्मचारी सचिन, निवासी बगढ़ार, को टांडा रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  भीम आर्मी भारत एकता मिशन चंबा अध्यक्ष जायदियाल ने सौंपा डीसी को ज्ञापन

पुलिस की कार्रवाई दोनों आरोपित गिरफ्तार 

इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों अमित कुमार और अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे पुलिस कर्मी को इस झगड़े से अलग माना जा रहा है, इसलिए उसके खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में बहस के दौरान गाली-गलौच की आवाजें स्पष्ट रूप से सुनी गई हैं।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन:

इस घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर पांच घंटे तक चक्का जाम किया। गुस्साए लोगों पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस जवानों ने होटल कर्मी की बेरहमी से हत्या की है तथा आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए।

इसे भी पढ़ें:  तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा 4 दिनों के लिए लगाई रोक

एसपी ने दिया निष्पक्ष जाँच का आश्वाशन 

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नूरपुर से पहुंची फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर, सीसीटीवी फुटेज व अन्य रिकॉर्डिंग को भी कब्जे में लिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.