Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: चंबा के मैहला में भूस्खलन से नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत

Chamba News: चंबा के मैहला में भूस्खलन से नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के मैहला में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी से चट्टानें और पानी का तेज बहाव अचानक नीचे आया, जिसने एक परिवार की खुशियों को पलभर में छीन लिया। मैहला की चडी ग्राम पंचायत के सूताह गांव में ये दुखद घटना सुबह तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई।

इस हादसे में प्रभावित परिवार की बेटी और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई, और उनका मकान भी पूरी तरह तबाह हो गया। बताया जा रहा है कि बेटी पल्लू अपने मायके में सिर्फ 5 दिन पहले ही आई थी। उसका दामाद सनी उसे वापस ले जाने के लिए पिछले दिन ही अपने ससुराल पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें:  जिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी को अभी 5 महीने ही हुए थे। मकान, जो संजू का बताया जा रहा है, में दोनों सो रहे थे, जब ये भयानक हादसा हुआ। बारिश की वजह से पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें और पानी का सैलाब मकान पर गिरा, जिससे दोनों की जान चली गई।

सनी का घर चंबा के कियानी में है। हादसे की खबर मिलते ही चंबा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। गांव में मातम पसरा हुआ है, और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है। ये हादसा न सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ा झटका है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now