Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Aamir Khan ने खोला राज, बताया “दंगल” का टाइटल मिलने में सलमान खान का बड़ा हाथ

Aamir Khan ने खोला राज, बताया "दंगल" का टाइटल मिलने में सलमान खान का बड़ा हाथ

Aamir Khan revealed a big secret on Salman Khan: सलमान खान निस्संदेह देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं, और हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म दंगल का टाइटल मिला।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया उन्होंने कहा, एक और चीज़ के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं, और वो है दंगल का टाइटल। मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था। जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे।

इसे भी पढ़ें:  Abhimanyu Song: सोहम शाह की 'क्रेजी' का प्रमोशनल सॉन्ग 'अभिमन्यु' हुआ रिलीज़, देखें एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट!

आमिर ने आगे कहा, “मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं। मैंने सोमवार को सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए। क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by beingsamimkhan (@beingsamim_khan)

यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म “सुल्तान” बना रहे थे। लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। सलमान ने हमारी मदद की। दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है।

इसे भी पढ़ें:  Squid Game Season 2 : जानें रिलीज़ डेट, कहानी, और कैसे देखें..!
Aamir Khan ने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले। पुनीत बहुत स्वीट थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो। और इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला।

काम के मोर्चे पर जहां तक सलमान खान की बात है, वे ईद 2025 पर अपनी अगली फिल्म “सिकंदर” के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है और AR मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है।

इसे भी पढ़ें:  The Buckingham Murders: करीना कपूर खान के साथ थ्रिल से भरपूर 'द बकिंघम मर्डर्स' के थ्रिलिंग सफर पर निकलने के लिए हो जाइए तैयार! टीजर हुआ रिलीज!
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now