किस्मत का नहीं, सब मेहनत का खेल है! अभिनेता Adil Irani ने Salman Khan को लेकर कही ये बात!

Photo of author

News Desk


किस्मत का नहीं, सब मेहनत का खेल है! अभिनेता Adil Irani ने Salman Khan को लेकर कही ये बात!

Adil Irani’s Revelation on Salman Khan: सलमान खान निस्संदेह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वे न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी दरियादिली और दूसरों की मदद करने की आदत भी लोगों को खूब पसंद आती है।

सलमान खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल की है। न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि उनके को-स्टार्स भी इस बात से सहमत हैं। अभिनेता आदिल ईरानी, जिन्होंने साल 2001 में आई फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा की थी, ने कहा, “किस्मत का नहीं, सब मेहनत का खेल है। बहुत मेहनत की है सलमान ने, इसी वजह से वह आज सलमान खान हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं, वह बहुत इंटेलिजेंट भी हैं।


सलमान खान की बेजोड़ स्टारडम और लोकप्रियता किसी भी बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से परे है। उनका आइकॉनिक स्टेटस और लोगों के बीच जबरदस्त फैनबेस इस बात का प्रमाण है कि उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं होती।

kips600 /></a></div><p>अब सभी की नजरें उनकी आगामी फिल्म सिकंदर पर टिकी हैं, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।</p><p>फिल्म सिकंदर की रिलीज को लेकर सिनेमाघरों के प्रदर्शकों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 2025 की ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है!</p><ul><li><em><a href=Ziddi Girls: अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ का प्रोमो हुआ रिलीजक्या
  • Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को ‘डाकू महाराज’ से हटा दिया? जानें पूरा मामला
  • Tiffin Service: घर से टिफ़िन सर्विस बिज़नेस शुरू कर करे कमाई..!
  • Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने
  • Ekta Kapoor पर साधा जा रहा निशाना ! क्या “द साबरमती रिपोर्ट” की रिलीज को रोकने की जा रही साजिश?
  • Upcoming Movies 2025: 2025 में देखने के लिए 5 सबसे प्रत्याशित बॉलीवुड फिल्में!
  • Top Female Producers: Ekta R Kapoor से लेकर शोंडा राइम्स तक: ये 5 एमी विजेता महिला निर्माता बदल रही हैं वैश्विक सिनेमा का चेहरा!Salman Khan first painting Unity 1:
  • Salman Khan की पहली पेंटिंग “यूनिटी 1” आर्टफी पर की जाएगी सेल, लॉन्च डेट की हुई घोषित!
  • News Desk

    मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

    Join WhatsApp

    Join Now
    Popup Ad Example