Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को आज ही सीजन का विनर मिल जाएगा। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक के नाम ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी होगी। इसको लेकर फैंस की दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं और हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करने में लगा है। 106 दिन बिग बॉस के घर में बिताने के बाद फाइनली कंटेस्टेंट्स अपने घर लौट सकेंगे। टॉप 5 में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं और फैंस अपने-अपने फेवरेट को खूब सपोर्ट कर रहे हैं।
टॉप 5 का जर्नी वीडियो
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई गई। सोशल मीडिया पर इनकी जर्नी की खूब तारीफ हो रही है। बिग बॉस का ये पहला सीजन है जहां पता ही नहीं चल पा रहा कि विनर कौन बनेगा। शो के पांचों फाइनलिस्ट की अपनी-अपनी स्ट्रॉन्ग जर्नी रही है, जिसकी बदौलत ये कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे हैं। आज ही पता चल जाएगा कि टॉप 5 में से किसे ट्रॉफी मिलने वाली है।
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले?
7 दिसंबर यानी आज होने वाले इस ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे।
-ओटीटी: फैंस शो का ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से जियो हॉटस्टारपर देख सकते हैं।
-टीवी: ओटीटी के बाद ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। यहीं यह रिवील होगा कि चमचमाती ट्रॉफी किसे मिलेगी।
कैसे करें वोट?
‘बिग बॉस 19’ के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए आप ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हैं। ऐसे करें:
1. अपने मोबाइल में जियोहॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लॉगिन कर लें।
3. ‘बिग बॉस 19’ सर्च करके Vote Now पर क्लिक करें।
4. इसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फोटोज दिखेंगी और आप अपने फेवरेट को वोट कर सकते हैं।
ध्यान रहे: आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को 99 वोट्स तक दे सकते हैं। वोटिंग लाइन्स आज सुबह 10 बजे तक ही खुली हैं। वहीं, टॉप 2 की घोषणा होने के बाद 10-15 मिनट के लिए फिर से वोटिंग लाइन्स खोली जाएंगी।
कौन किस नंबर पर?
‘बीबी तक’ की पॉपुलैरिटी रैंक लिस्ट के मुताबिक फरहाना भट्ट जहां पहले नंबर पर तो वहीं गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही ये भी तय है कि टॉप 2 में फरहाना और गौरव ही जाने वाले हैं। वहीं लिस्ट के हिसाब से तीसरे नंबर पर अमाल मलिक, चौथे नंबर पर प्रणित मोरे और पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल हैं। लिस्ट के मुताबिक टॉप 3 में फरहाना और गौरव के साथ अमाल मलिक की एंट्री हो सकती है।
कौन हो सकता है विनर?
‘बिग बॉस 19’ के विनर के रूप में गौरव खन्ना के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं। वहीं इसी बीच फैन पेज ‘बीबी तक’ के अनुसार पॉपुलैरिटी रैंक में गौरव खन्ना पहले नंबर से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पहले नंबर पर फरहाना भट्ट आ गई हैं। पॉपुलैरिटी रैंक के हिसाब से फरहाना भट्ट बिग बॉस की विनर बन सकती हैं। हालांकि अभी सिर्फ ‘बिग बॉस 19’ के विनर के नाम का अनुमान लगाया जा रहा है। इस पर कंफर्म मुहर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे होने वाले ग्रैंड फिनाले में ही लग पाएगी।
Bigg Boss 19 Grand Finale में कंटेस्टेंट्स के डांस का धमाल
मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले के नए-नए प्रोमो जारी किए हैं, जिनमें शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। फरहाना भट्ट के साथ कुनिका सदानंद और नेहल चुडासमा ‘हंगामा हो गया’ गाने पर धमाल मचाते नजर आएंगे। वहीं, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक और गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी भी सलमान खान के गाने ‘हेलो ब्रदर’ पर डांस करते दिखेंगे। अशनूर कौर और अभिषेक बजाज भी अपनी शानदार बॉन्डिंग को डांस के मंच पर प्रदर्शित करेंगे।












