Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Border 2 Teaser Released: रिलीज होते ही चर्चा में आ गया बॉर्डर 2 का टीजर, सनी देओल की दहाड़, वरुण-दिलजीत-अहान भी आए नजर..!

Border 2 Teaser Released: रिलीज होते ही चर्चा में आ गया बॉर्डर 2 का टीजर, सनी देओल की दहाड़, वरुण-दिलजीत-अहान भी आए नजर..!

Border 2 Teaser Released: “बॉर्डर 2” का टीजर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल की शानदार आवाज और देशभक्ति से भरे डायलॉग्स दर्शकों को गहरे भावनात्मक क्षणों में डुबो देते हैं। दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की उपस्थिति फिल्म को और भी भव्य बनाती है।

विजय दिवस के मौके पर मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जारी किया, और इस खास दिन का चयन इस बात का प्रतीक है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय सेना के साहस, बलिदान और देशप्रेम को समर्पित है। 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित इस फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें:  Deva Movie: देवा रग्ड, रॉ और रियल है! दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहिद कपूर

सनी देओल की आवाज बनी फिल्म की ताकत
टीजर की शुरुआत होते ही सायरन की आवाज, युद्ध का माहौल और सैनिकों का जज्बा दर्शकों में एक रोमांच पैदा कर देते हैं। टीजर की सबसे प्रभावशाली कड़ी सनी देओल की गूंजती आवाज है, जो सीधे दिल पर असर करती है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के संदर्भ में उनकी आवाज सुनते ही पुरानी “बॉर्डर” फिल्म की यादें ताजा हो जाती हैं।

उनके डायलॉग “तुम जहां से भी आओगे, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा मिलेगा” देशभक्ति की भावना को और भी गहरा बना देते हैं। यह साफ दर्शाता है कि फिल्म में सनी देओल का किरदार फिर से हौसले, संघर्ष और आत्मसम्मान का प्रतीक बनने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सह-निर्माता कृष्ण कुमार हैं।

इसे भी पढ़ें:  हंसी, रोमांस, और मिस्ट्री तक.. इस Festive Season में Prime Video का फेस्टिव लाइन-अप है धमकेदार, देखिए ये 11 फिल्में और शोज

फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मुख्य भूमिकाओं में हैं। भले ही टीजर में सभी की झलक सीमित हो, लेकिन भव्य युद्ध दृश्य, टैंकों की गड़गड़ाहट और सैनिकों का जोश फिल्म के बड़े स्तर की झलक देता है। मेकर्स का इशारा साफ है कि यह फिल्म 2026 की सबसे चर्चित और बड़ी रिलीज में शामिल होगी, जो बड़े पर्दे पर दर्शकों को भावनात्मक और रोमांचक अनुभव देगी।

फिल्म बॉर्डर 2 में मुख्य हीरोइन्स , मोना सिंह , मेधा राणा सोनम बाजवा और आन्या सिंह है । फिल्म एक वॉर ड्रामा है, इसलिए फीमेल कैरेक्टर्स ज्यादातर सैनिकों की पर्सनल लाइफ और इमोशनल साइड से जुड़े हैं। टीजर में इनकी झलकियां दिखी हैं, और फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। कास्ट अभी फाइनल है, लेकिन कोई नया अपडेट आ सकता है!

इसे भी पढ़ें:  kalki 2898 update: डायरेक्टर नाग अश्विन ने अमिताभ बच्चन के साथ काम के खास लम्हों को किया उजागर
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now