Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में किया 400 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन

Dhurandhar box office collection Day 12: धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में किया 400 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन

Dhurandhar Box Office Collection: निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म ने हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दूसरा हफ्ता दर्ज किया है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते के सिर्फ 5 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई कर ली है। बता दें कि जासूसी-एक्शन फिल्म धुरंधर, जिसमें रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी दूसरी हफ्ते की कमाई दर्ज करने में सफल रही है। जिसने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

शुरुआत में किए गए अनुमान के मुताबिक, इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने 12वें दिन करीब 30 करोड़ रुपये कमाए, जो कि इसके दूसरे सोमवार की कमाई के बराबर है। इसके साथ ही, इस फिल्म ने हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी दूसरे मंगलवार की कमाई का रिकॉर्ड बना लिया।

इसे भी पढ़ें:  Zakir Khan ने अपने लेटेस्ट स्टैंड-अप स्पेशल, मन पसंद के साथ किया शानदार कमबैक!

पहले हफ्ते से भी अच्छा रहा दूसरा हफ्ता। फिल्म ने मजबूत मंगलवार के बाद दूसरे हफ्ते में कुल 204 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस तरह, यह फिल्म दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि यह आंकड़ा फिल्म के दूसरे हफ्ते के सिर्फ पांच दिनों में ही हासिल हो गया। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर फिल्म की कमाई का यही सिलसिला जारी रहा, तो यह पहले हफ्ते की कमाई को भी पीछे छोड़ सकती है, क्योंकि पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे, और यह आंकड़ा बुधवार तक पार हो सकता है।

अब तक, फिल्म की भारत में कुल नेट कमाई लगभग 411.25 करोड़ रुपये हो चुकी है, और ग्रॉस कलेक्शन लगभग 493.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। उम्मीद है कि बुधवार तक यह 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी। विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, और अब इसकी इंटरनेशनल कमाई लगभग 130 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह, दुनियाभर में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 623.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

इसे भी पढ़ें:  Rishabh Shetty Achievements: 2024 में ऋषभ शेट्टी की प्रमुख उपलब्धियां !

नए रिकॉर्ड लगातार टूट रहे
दूसरे हफ्ते में फिल्म की रोज़ाना कमाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। दूसरे मंगलवार की कमाई पहले की फिल्मों से लगभग दोगुनी रही। इसने पुष्पा 2–द रूल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसने दूसरे हफ्ते में 196 करोड़ रुपये नेट कमाए थे। धुरंधर ने यह आंकड़ा सिर्फ पांच दिनों में पार कर लिया।

रणवीर सिंह और आदित्य धर की सबसे बड़ी फिल्म
धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म निर्देशक आदित्य धर के लिए भी उनकी सबसे बड़ी कमर्शियल सफलता साबित हुई है। एक और खास रिकॉर्ड यह है कि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के ओपनिंग वीकेंड के बाद भी, दूसरी वीकेंड में कमाई बढ़ाने वाली यह इकलौती भारतीय फिल्म है। साथ ही यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली ए-रेटेड भारतीय फिल्म भी बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  Kantara Chapter 1 Global Success: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की धूम, 6 दिन में 444.75 करोड़ की कमाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया दर्शकों का आभार

उल्लेखनीय है कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर एक भारतीय जासूस की कहानी है, जो पाकिस्तान के रहमान डकैत गैंग में घुसपैठ करता है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा, फिल्म में अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now