Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kantara Chapter 1 Global Success: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की धूम, 6 दिन में 444.75 करोड़ की कमाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया दर्शकों का आभार

Kantara Chapter 1 Global Success: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की धूम, 6 दिन में 444.75 करोड़ की कमाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया दर्शकों का आभार

Kantara Chapter 1 Global Success: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से यह दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। अपनी मनमोहक कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार अभिनय के दम पर फिल्म ने रिलीज के महज छह दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 444.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

फिल्म की इस अभूतपूर्व सफलता पर अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि स्थानीय कहानियां भी वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।

ऋषभ शेट्टी ने क्या कहा?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ ने कहा, “हमने ‘कांतारा’ के जरिए प्रकृति और मानव के बीच के रिश्ते को उजागर करने की कोशिश की थी। यह कहानी तटीय कर्नाटक की लोककथाओं और आदिवासी संस्कृति से प्रेरित है। दर्शकों का इतना प्यार देखकर लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई। यह साबित करता है कि क्षेत्रीय कहानियां भी दुनिया भर में स्वीकार की जा सकती हैं।”

इसे भी पढ़ें:  Harbhajan Singh on Chandu Champion: हरभजन सिंह ने 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन की तारीफ की! फिल्म को बताया प्रेरणादायक!

उन्होंने प्रोडक्शन और तकनीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “हर व्यक्ति ने इस फिल्म में अपना पूरा जोश और दिल झोंक दिया। कभी-कभी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि हमने यह कमाल कैसे कर दिखाया।”

ऋषभ ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, “हमने अपनी जड़ों और भावनाओं से जुड़ी एक कहानी पेश की, और दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है।”

फिल्म की कहानी
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी पूर्व-औपनिवेशिक कर्नाटक के बनवासी कदंब शासनकाल पर आधारित है। यह एक आदिवासी समुदाय और एक क्रूर राजा के बीच के टकराव को दर्शाती है। फिल्म को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में भी रिलीज किया गया है, जिसने इसे व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाया है।

इसे भी पढ़ें:  Game Changers Season 1: भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर्स की एक्सक्लूसिव बातचीत, सिर्फ 'गेम चेंजर्स' पर! प्रोमो हुआ रिलीज

दर्शकों के उत्साह और फिल्म की सफलता को देखते हुए यह साफ है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल