Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kiara Advani Hospitalised: कियारा आडवाणी को तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती..? आराम की सलाह..

Kiara Advani Hospitalised: कियारा आडवाणी को तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती..? आराम की सलाह

Kiara Advani Hospitalised: अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर बॉलीवुड एक्टेस कियारा आडवाणी इस समय काफी चर्चा में है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राम चरण भी है। अपनी फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन को लेकर कियारा आडवाणी अभी काफी व्यस्त चल रही हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कियारा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कियारा की बीमारी के पीछे के कारण के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही उनके फैंस को इसकी जानकारी मिली तो उनके फेंस इंटरनेट पर उनके स्वास्थ्य को लेकर समाचार और  जानकारियां खोजने लगे।

क्या कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है..?

दरअसल मीडिया में खबरें आने के बाद अब इस मामले में नई जानकारी सामने आ रही है। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की टीम ने इस मामले पर सफाई दी है। उनकी टीम ने बताया कि, “कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उनकी टीम ने बताया कि अभिनेत्री को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं।”

बता दें अभिनेत्री को मुंबई में अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में शामिल होना था। हालांकि, वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। इससे पहले कार्यक्रम में ऑर्गनाइजर ने बताया कि अभिनेत्री के अस्पताल में भर्ती होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकती।

इसे भी पढ़ें:  Miss England Contest 2024: ऊना की बेटी ने Miss England 2024 के फाइनल मुकाबले में बनाई जगह..!

कब आएंगी Kiara Advani गेम चेंजर फिल्म

एक्ट्रेस किआरा आडवाणी गेम चेंजर फिल्म में राम चरण (Ram Charan) के साथ नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म की टीम ने लखनऊ में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। एक मिनट से ज्यादा लंबे टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें राम चरण का जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाया गया है।

टीजर के क्लिप में वह गुंडों से लड़ते हुए और कियारा के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 123 तेलुगु के अनुसार, गेम चेंजर को सीबीएफसी द्वारा दो घंटे और 45 मिनट के अपेक्षित रनटाइम के साथ यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Force की रिलीज के पूरे हुए 12 साल, एक्शन फिल्म जिसने विपुल अमृतलाल शाह को बना दिया एक्शन शैली का उस्ताद

गेम चेंजर फिल्म की कहानी 

इस फिल्म के राजनीतिक नाटक रूपांतर में राम चरण को एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो एक भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से मुकाबला करता है। कियारा आडवाणी उनके साथ एक साथी अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गेम चेंजर के साथ साउथ में डेब्यू कर रही हैं।

इस फिल्म में अभिनेता समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील सहित अन्य ने भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म के ट्रेलर का हाल ही में अनावरण किया गया था, जिसमें राम चरण को पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Cinequest Film Festival 2025: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर रचा इतिहास, दुनिया के बड़े फेस्टिवलों में शामिल होगी नई फिल्म!
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.