Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Live Love Laugh: लिव लव लाफ ने की ‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ की शुरुआत!

पूजा मिश्रा।
Live Love Laugh: लिव लव लाफ (LLL) ने ‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ को शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि इस क्वार्टरली इवेंट के जरिए मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बातचीत को बढ़ावा देने का मकसद है। इस सीरीज में कई जाने माने नाम अपनी लाइफ के तजुर्बे, सफलता, असफलता, जीत और सीख की बातें शेयर करेंगे।

इस बारे में बात करते हुए, लिव लव लाफ की फाउंडर दीपिका पादुकोण कहती हैं,“पिछले दस सालों में, LLL ने जरूरी मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातचीत के लिए सफलतापूर्वक एक सुरक्षित जगह बनाई है। ‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ के साथ, LLL का मकसद ज्यादा लोगों तक पहुंचना है, और ऐसी रिलेट करने वाली कहानियां शेयर करना है जो लोगों, समुदायों और समाज पर हमारा असर और मजबूत कर सके।”

इसे भी पढ़ें:  Waterfront Festival: नेपोटिज़्म से लेकर न्यू आइडियाज़ तक चर्चाओं से गूंजा वॉटरफ्रंट फेस्टिवल!

साइकियाट्रिस्ट और लिव लव लाफ के चेयरपर्सन डॉ. श्याम भट ने कहा, “यह सीरीज मेंटल हेल्थ कन्वर्सेशन को फिजिकल हेल्थ डिस्कशन जितना नॉर्मल और जरूरी बनाने की तरफ एक जरूरी कदम है। अपनी कहानी शेर करके हम स्टिग्मा को कम कर सकते हैं और ज्यादा लोगों को मदद लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। व्यक्तिगत कहानियाँ दिखाकर, हम कनेक्शन और उम्मीद का एहसास देना चाहते हैं, और यह समझाना चाहते हैं कि मेंटल हेल्थ चैलेंज इंसानी ज़िंदगी का एक आम हिस्सा है।”

‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ को लिव लव लाफ की सीईओ अनीषा पादुकोण ने डॉ. श्याम भट, के साथ को-होस्ट किया है। बता दें कि डॉ. ने बातचीत में कई जरूरी चीजों पर बात की है। पहले एपिसोड में, एक्टर, इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर दानिश सैत ने अनीशा और डॉ. भट के साथ एंगेज करने वाली बातचीत में अपनी मेंटल हेल्थ स्ट्रेटजीज और एक्सपीरियंस पर चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! शमी ने क्यों कहा- हमने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो जीत का क्रेडिट ओस को दिया जा रहा, भारत हार जाता तो लोग आलोचना करते

लिंक – https://www.youtube.com/watch?v=AaYzUAAgOZI&t=2s

‘लेक्चर सीरीज़ अनप्लग्ड’ एपिसोड के दौरान सैत ने लोगों से जीवन की चुनौतियों का सामना सेल्फ-कंपैशन के साथ करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा, “सेल्फ-अवेयरनेस जरूरी है। पहले, मैं ट्रिगर्स को खुद पर हावी होने देता था, लेकिन अब मैं पहचान सकता हूँ कि मैं कब फिसल रहा हूँ और जल्दी से वापस आ सकता हूँ। साइकियाट्रिस्ट से मिलने से मुझे असल में मदद मिली क्योंकि दवा ने मेरे दिमाग को शांत करने में मदद की।”

‘लेक्चर सीरीज अनप्लग्ड’ के हर एक एपिसोड फाउंडेशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध होंगे। यह सीरीज वादा करती है कि यह एक इंस्पायरिंग और एजुकेशनल रिसोर्स होगी हर किसी के लिए जो मेंटल हेल्थ के बारे में और गैस स्पीकर के जिंदगी के चैलेंज के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं। यह सीरीज ऑडियंस को रियल लाइफ एग्जांपल के जरिए प्रोत्साहित कर इंस्पायर करेगा।

इसे भी पढ़ें:  Crazxy OTT Release Date: जानिए कब और कहां देखें यह थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन!

लिव लव लाफ के बारे में: लिव लव लाफ फाउंडेशन को 2015 में दीपिका पादुकोण ने स्थापित किया था। बता दे कि यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है। इस आर्गेनाइजेशन का मकसद हर इंसान को आशा की किरण दिखाना है जो चिंता और डिप्रेशन का सामना कर रहा है। लिव लव लाफ की कोशिश अवेयरनेस बढ़ाने और मेंटल हेल्थ सर्विसेज की उपलब्धि को सुधारने पर फोकस करने की है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां विजिट करें: https://www.thelivelovelaughfoundation.org/

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now