Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डरावनी और थ्रिलिंग सस्पेंस से लबरेज़ है ‘Mardaani 3’: रानी मुखर्जी का जांबाज़ और डेयरिंग लुक देखकर थम जाएगी सांसें, जानें रिलीज़ डेट

डरावनी और थ्रिलिंग सस्पेंस से लबरेज़ है 'Mardaani 3': रानी मुखर्जी का जांबाज़ और डेयरिंग लुक देखकर थम जाएगी सांसें, जानें रिलीज़ डेट

Mardaani 3: यश राज फिल्म्स ने 10 जनवरी को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट में बदलाव की जानकारी दी है। पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब दर्शक इसे एक महीने पहले ही 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। मेकर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी और उसका असर गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज़ के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।

‘मर्दानी 3’ की कहानी अच्छाई और समाज में फैली खतरनाक बुराई के बीच टकराव पर आधारित है। फिल्म में शिवानी शिवाजी रॉय एक ऐसे रेस अगेंस्ट टाइम मिशन पर निकलती हैं, जहां उन्हें देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के लिए बेहद खतरनाक ताकतों से भिड़ना पड़ता है। मेकर्स के मुताबिक, यह अब तक की सबसे डार्क, इंटेंस और हिंसक मर्दानी फिल्म होगी, जिसमें खून-खराबे से भरी सख्त लड़ाई देखने को मिलेगी।

इस फ्रेंचाइज़ी में एक बार फिर रानी मुखर्जी निडर और जांबाज़ पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। उनका किरदार एक ऐसी पुलिस अफसर का है, जो बिना किसी स्वार्थ के न्याय के लिए लड़ती है और अपराधियों से किसी भी हद तक जाकर टकराती है। रानी मुखर्जी पहले ही बता चुकी हैं कि ‘मर्दानी 3’ बेहद खतरनाक, क्रूर और पहले से कहीं ज्यादा डार्क होने वाली है, जिसके बाद से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! कौन है हिमाचल प्रदेश की शीर्ष 11 खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ

‘मर्दानी’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइज़ी माना जाता है। पिछले 10 सालों से इसे दर्शकों का लगातार प्यार मिलता रहा है। यह भारत की इकलौती फीमेल कॉप फ्रेंचाइज़ी भी है, जिसने सामाजिक मुद्दों को थ्रिलर के अंदाज़ में मजबूती से पेश किया है। पहली ‘मर्दानी’ फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी और यह रानी मुखर्जी की शादी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म थी।

पिछले भागों की बात करें तो ‘मर्दानी’ में मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया था, जबकि ‘मर्दानी 2’ में एक साइको सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक सोच और सिस्टम को चुनौती देने वाली कहानी सामने आई थी। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और कड़वी और क्रूर सच्चाई को उजागर करने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।

इसे भी पढ़ें:  Anupama New Entry: बिग बॉस 17 की फेम एक्ट्रेस की शो में होगी एंट्री, अनुपमा के लिए मुंबई में बनेगा नया सपोर्ट सिस्टम
YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल