Cinequest Film Festival 2025: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर रचा इतिहास, दुनिया के बड़े फेस्टिवलों में शामिल होगी नई फिल्म!

Published on: 24 January 2025
Cinequest Film Festival 2025: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर रचा इतिहास, दुनिया के बड़े फेस्टिवलों में शामिल होगी नई फिल्म!

Cinequest Film Festival 2025: नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय सिनेमा के एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो अपनी अद्भुत रेंज और बहुआयामी अदाकारी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। नवाजुद्दीन की बेहतरीन कला और स्क्रीन पर उनकी करिश्माई मौजूदगी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी और दिग्गज अभिनेताओं में से एक बना दिया है।

उनकी कई फिल्में प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवलों में शामिल हुई हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है – उनकी नई फिल्म “आई एम नॉट एन एक्टर”, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर मार्च 2025 में कैलिफोर्निया के सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल (Cinequest Film Festival 2025) में होगा।

नवाजुद्दीन, जो साइड हीरो एंटरटेनमेंट के माध्यम से इस फिल्म के निर्माता भी हैं, ने बताया कि यह किरदार उनके लिए नया था। उन्होंने कहा, “एक बैंकर की भूमिका निभाने का विचार, जो अभिनय सीखता है, शुरू से ही रोमांचक था। मैंने कभी इस तरह की स्क्रिप्ट के बारे में नहीं सुना था।” उन्होंने आगे कहा, “यह सही स्क्रिप्ट लगी, जिससे जुड़ने का मन किया। खासतौर पर क्योंकि आदित्य ने फिल्म में अभिनय की कला को बहुत गहराई से एक्सप्लोर किया है।”

फिल्म की अनोखी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया, “जब मैं फ्रैंकफर्ट में 2 डिग्री की ठंड में शूटिंग कर रहा था, तब भारत में कभी-कभी इतनी गर्मी होती थी कि कैमरे ओवरहीट हो जाते थे और हमें घंटों शूटिंग रोकनी पड़ती थी।”

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी हैं, जिनमें “मॉनसून शूटआउट”, “मिस लवली” और “मंटो” शामिल हैं। गौरतलब है कि वह दुनिया के ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जिनकी आठ फिल्में आधिकारिक रूप से फिल्म फेस्टिवल जंक्शन में चयनित और प्रदर्शित हो चुकी हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now