Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Prime Video: सुमीत व्यास और निधि सिंह का रोमांटिक ड्रामा, Permanent Roommates के नए सीज़न की घोषणा!

Prime Video Romantic Drama Permanent Roommates

पूजा मिश्रा |
Prime Video Romantic Drama Permanent Roommates: द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस और श्रेयांश पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई, परमनेंट रूममेट्स (Permanent Roommates) ख़ास तौर पर प्राइम वीडियो पर अपने बिल्कुल नए सीज़न के साथ 18 अक्टूबर से वापस लौट आयेगी। इस शो के पहले दो सीज़न्स का प्रीमियर भी इसी सर्विस पर किए जायेंगे

भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में प्राइम के सदस्य 18 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर रोमांटिक ड्रामा परमनेंट रूममेट्स सीज़न 3 के साथ-साथ सीज़न 1 और 2 को स्ट्रीम कर सकते हैं।

मुंबई, भारत—11 अक्टूबर, 2023— भारत में मनोरंजन के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले केंद्र, प्राइम वीडियो ने आज अपने बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे रोमांटिक ड्रामा परमनेंट रूममेट्स के बिल्कुल नए सीज़न के विशेष ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। द वायरल फीवर (टी.वी.एफ.) द्वारा प्रोड्यूस और श्रेयांश पांडे (Shreyansh Pandey), द्वारा डायरेक्ट की गई सीरीज़, परमनेंट रूममेट्स के सीज़न 3 का प्रीमियर 18 अक्टूबर से भारत और 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  Kesari Chapter 2 Box Office Day 2 Collection: 'केसरी चैप्टर 2' की धमाकेदार वापसी: तीन दिन में 30 करोड़, दर्शकों का भरोसा जीता..!

सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) और निधि सिंह (Nidhi Singh) की मुख्य अदाकारी वाला यह रोमांटिक ड्रामा प्राइम मेंबरशिप में शामिल की जाने वाली इस सबसे नई सीरीज़ में इंटरनेट की पसंदीदा जोड़ी को वापस लेकर आयेगा। भारत में प्राइम सदस्य केवल ₹1499/साल की एक ही मेम्बरशिप में बचत, सुविधा और मनोरंजन का आनंद लेते हैं।

“हम अपने दर्शकों के लिए बेहद पसंद किए जाने वाले रिलेशनशिप ड्रामा को लौटा वापस लाकर बेहद खुश हैं। दुनिया भर के दर्शकों को ऐसा कॉन्टेंट प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को यह दर्शाता है जो न केवल मनोरंजक होती है बल्कि हमारी ज़िंदगियों से बहुत हद तक जुडी हुई भी होती है। मिकेश और तान्या के क़िरदार और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के दौरान उनका खट्टा-मीठा साथ, और इसका उनके रिश्ते पर जो असर पड़ता है, यह दर्शकों को काफ़ी पसंद आया है।

यह बिल्कुल नया सीज़न परमनेंट रूममेट्स की उस बेहद शानदार दुनिया को वापस लाने और शो के चाहनेवालों की तादाद को और भी बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक, मनीष मेंघानी ने बताया। “टी.वी.एफ. के साथ हमारा सहयोग वास्तव में बहुत ही अच्छा रहा है। हम एक बार फिर से मिलकर काम कर रहे हैं और 18 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर बिल्कुल नए सीज़न का ख़ास तौर पर प्रीमियर करने को लेकर रोमांचित हैं।

इसे भी पढ़ें:  HOUSEFULL 5: दो क्लाइमेक्स के साथ धमाकेदार ओपनिंग की तैयारी!

Prime Video Romantic Drama Permanent Roommates

“हम परमनेंट रूममेट्स के बिल्कुल नए सीज़न की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। इसके निर्माताओं के तौर पर, इस सीरीज़ की हमारे दिलों में हमेशा एक ख़ास जगह रही है। हमारे दिल के क़रीब होने के नाते, इस प्रॉजेक्ट ने 2014 में एक तरह की वेब क्रांति की शुरुआत की। मिकेश और तान्या के लिए हमें जो बेहद ख़ास प्यार और सहयोग मिला है, उसके बाद हम इस अगले चैप्टर को आप तक पहुँचाने में इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकते।

इस सीरीज़ को अपने दर्शकों के सामने पेश करते हुए, हम न केवल इस सीरीज़ को वापस ला रहे हैं बल्कि उनके साथ अपने ख़ास संबंध को भी फिर से ज़िंदा कर रहे हैं। प्राइम वीडियो पर इस बिल्कुल नए सीज़न की ख़ास पेशकश जश्न मनाने का एक गौरवशाली पल है क्योंकि यह 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुँचेगा।” टी.वी.एफ. ओरिजिनल्स के प्रमुख और शो के निर्देशक श्रेयांश पांडे ने कहा।

इसे भी पढ़ें:  Bhoot Bangla 2025: डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ सेट पर नजर आई अक्षय कुमार, परेश रावल और राजपाल यादव की जबरदस्त तिगड़ी!

परमनेंट रूममेट्स सीज़न 3, अक्टूबर 8 से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन अप का एक हिस्सा है। लाइन-अप में कई अन्य ओरिजिनल सीरीज़ और कई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं, प्राइम वीडियो स्टोर पर टाइटल किराए पर लेने वाले पहले 1000 ग्राहकों के लिए हर दिन विशेष छूट और 50% तक की छूट वाले ग्राहकों के लिए सभी प्राइम वीडियो चैनल्स पर ‘दिवाली स्पेशल ऑफर’ शामिल हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की Fukrey-3 ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ! विश्वभर में किया अपना नाम

Prime Video Romantic Drama Permanent Roommates

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment