Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Crazxy Movie Review: दर्शकों के प्यार और जोरदार वर्ड-ऑफ-माउथ का असर, ‘क्रेज़ी’ के लिए देशभर में बढ़ाए गए शो!

Crazxy Movie Review: दर्शकों के प्यार और जोरदार वर्ड-ऑफ-माउथ का असर, 'क्रेज़ी' के लिए देशभर में बढ़ाए गए शो!

Crazxy Movie Review: सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक और धमाकेदार फिल्म क्रेज़ी के साथ वापसी की है, जो दर्शकों को दीवाना बना रही है। इस फिल्म की जबरदस्त कहानी और थ्रिलर से भरपूर नैरेटिव ने लोगों को सीट से चिपकाए रखा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है, जो यह साबित करता है कि दर्शकों का प्यार और सपोर्ट इसे मिल रहा है। बढ़ती मांग को देखते हुए देशभर के कई शहरों में एक्स्ट्रा शो भी जोड़े गए हैं, जिससे यह साफ है कि क्रेज़ी लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है।

हां, क्रेज़ी सच में लोगों को दीवाना बना रही है! यह फिल्म लगातार दर्शकों के दिल जीत रही है और इसकी जबरदस्त डिमांड के चलते देशभर में नए शो जोड़े जा रहे हैं। अब कोल्हापुर, आनंद, मैसूर, विजयवाड़ा, वारंगल, मैंगलोर, कोयंबटूर, जलगांव, लातूर, मेरठ, मदुरै, श्रीनगर, बेलगाम, अकोला, नाथद्वारा, होशियारपुर, बालाघाट, सीकर, उल्हासनगर, भरतपुर और कई अन्य शहरों में भी क्रेज़ी की स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। यह इस बात का सबूत है कि फिल्म को जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। यह सब बेहतरीन सिनेमा के प्रति दर्शकों के प्यार और सराहना का नतीजा है!

इसे भी पढ़ें:  Deva Movie: देवा रग्ड, रॉ और रियल है! दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहिद कपूर

क्रेज़ी ने बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में नया बेंचमार्क सेट कर दिया है! इसकी शानदार विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल से भरपूर कहानी दर्शकों को एक पागलपन भरी राइड पर ले जाती है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। क्रेज़ी 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब भी थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now