Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sohum Shah ने शेयर किया प्रोजेक्ट्स चुनने का अपना नजरिया, कहानी और किरदार में देखते हैं ये खास बात!

Sohum Shah ने शेयर किया प्रोजेक्ट्स चुनने का अपना नजरिया, कहानी और किरदार में देखते हैं ये खास बात!

Sohum Shah Impactful Storie: सोहम शाह ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, खासकर तुम्बाड फिल्म से, जो अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स के लिए बहुत पहचानी जाती है। तुम्बाड के फिर से रिलीज़ होने पर इस फिल्म ने फिर से सबका ध्यान खींच लिया है और इसकी जटिल कहानी को खूब सराहा गया है।

हाल ही में सोहम ने एक इंटरव्यू ( Soham Shah’s interview ) में कहा है कि वह अपने रोल्स को उनकी भावनात्मक गहराई और चुनौती के हिसाब से चुनते हैं, और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स पसंद हैं जो उनकी सीमाओं को चुनौती दें।

सोहम ने कहा कि उनकी एक्टिंग का तरीका बहुत ही सहज और अपने अंदर की भावना पर आधारित है, जिससे उनकी परफॉर्मेंस सच्ची और असली लगती है। सोहम ने बताया, “मैं अपनी पसंद को ज्यादा सोच-समझकर नहीं चुनता। अगर मुझे कहानी पसंद आती है और किरदार से जुड़ाव महसूस होता है, तो मैं उसमें उतर जाता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं एक ट्रेंडेड एक्टर नहीं हूं, लेकिन हर किरदार को एक जीते-जागते इंसान की तरह देखता हूं। मैं अपनी खुद की अनुभवों से उसे जोड़ता हूं और वही भावनाएं सामने लाता हूं।”

इसे भी पढ़ें:  Dupahiya Web Series: प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ "दुपहिया" का 7 मार्च को प्रीमियर

सोहम शाह ने फिल्म ‘सिमरन’ पर काम करने का एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की, तो हंसल सर (मेहता, डायरेक्टर) ने मुझे शगुन के रूप में 500 रुपये दिए। यह एक बहुत ही सिंपल और दिल से किया गया काम था – इसने मुझे फिल्म करने का फैसला लेने में मदद की।”

सोहम शाह के अगले बड़े प्रोजेक्ट्स में ‘तुम्बाड 2’ है, जो पसंदीदा कहानी को आगे बढ़ाएगा, और ‘क्रेज़ी’, जो सोहम शाह फिल्म्स का प्रोजेक्ट है, 7 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाला है। ‘क्रेज़ी’ का मोशन पोस्टर पहले ही काफी उत्साह पैदा कर चुका है, और फैन्स सोहम की फिल्ममेकिंग यात्रा के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा का पहला गाना 'भसड़ मचा' कल होगा रिलीज!
YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now