Sreeleela Success: दक्षिण की चमकती स्टार श्रीलीला की जिंदगी में उस समय बड़ा मोड़ आया, जब उन्होंने सुकुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में एक स्पेशल गाने में ठुमके लगाए। अल्लू अर्जुन के पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही थी, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा की धूम मचा रही थी।
श्रीलीला का ‘किसिक’ गाना तो जैसे आग की तरह फैल गया – उसकी एनर्जी और डांस मूव्स ने उन्हें एक झटके में पैन इंडिया स्टार बना दिया! एक इंटरव्यू के दौरान श्रीलीला भावुक होकर कहती हैं, “पुष्पा ने मेरे लिए सबकुछ बदल दिया। दर्शकों का प्यार और आभार इतना रहा कि यह फिल्म दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का चेहरा बन गई। इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सपने जैसा था।”
तेलुगु सिनेमा में अपनी एक्सप्रेसिव एक्टिंग और कॉन्फिडेंट डांस के लिए मशहूर श्रीलीला को यह गाना नई बुलंदियों पर ले गया। गाना हिंदी बेल्ट से लेकर विदेशों तक गूंजा। भाषा की दीवारें गिर गईं, क्योंकि कहानी जड़ों से जुड़ी थी और इमोशंस बिल्कुल सच्चे थे।
श्रीलीला बताती हैं, “यह फिल्म ने मेरी सोच ही बदल दी। अब मैं सुरक्षित रोल की बजाय गहरी और अर्थपूर्ण कहानियां चुनती हूं।” पुष्पा की कामयाबी ने उनके हौसले को पंख दिए और करियर को रॉकेट की स्पीड पकड़ा दी।
शुरुआती संघर्ष के दिन याद करते हुए वे कहती हैं, “इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन पुष्पा जैसी फिल्म ने साबित कर दिया कि ईमानदारी से किया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता। आज जब लोग मुझे पहचानते हैं और तारीफ करते हैं, तो लगता है सारी मेहनत सफल हो गई।”
अब श्रीलीला का नया सफर शुरू होने वाला है – बॉलीवुड में अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म से डेब्यू! इसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करेंगी। यह मौका भी पुष्पा के उस छोटे से गाने ने ही दिया। श्रीलीला मानती हैं कि सिनेमा की असली ताकत बॉर्डर्स पार करने में है। कन्नड़, तेलुगु, तमिल से हिंदी तक का यह सफर सचमुच प्रेरणा देने वाला है।

















