Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Phir Aayi Haseen Dilruba Next Part: जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अगले पार्ट के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू!

Taapsee Pannu Celebrates As Haseen Dillruba Franchise Phir Aayi Haseen Dilruba

Phir Aayi Haseen Dilruba Next Part: तापसी पन्नू स्टारर लेटेस्ट फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है। जहां सीक्वल अक्सर हाई एक्सपेक्टेशन की वजह से जूझ रहे होते हैं, वही तापसी का रानी का किरदार न सिर्फ पहली फिल्म के स्टैंडर्ड को मैच करता है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक भी लेकर जाता है।

ऐसे में जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बात करते हुए, तापसी ने कहा है, “सीक्वल बनाना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि पहला पार्ट बिना किसी उम्मीद के आता है, और अगर लोग इसे पसंद करते हैं, तो यह हिट हो जाता है। लेकिन सीक्वल के साथ उम्मीदें भी आती हैं, जिन्हें पूरा करना हमेशा मुश्किल होता है। मुझे खुशी है कि लोगों ने रानी और फिल्म को पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है। मुझे पता था कि लोगों ने पार्ट 1 से रानी को कितना पसंद किया है, इसलिए जब मैंने अगला पार्ट बनाया तो मैंने उन उम्मीदों को ध्यान में रखा।”

इसे भी पढ़ें:  Ayodhya Ram Mandir Song 2024: हंसराज रघुवंशी सिंगर के मुरीद हुए पीएम मोदी, शेयर किया भगवान राम पर गाया गाना
कहना होगा कि अगस्त के महीने में तापसी पन्नू की धूम है, क्योंकि उनकी दो बड़ी रिलीजेस के साथ इंडस्ट्री में उनका पोजीशन और भी मजबूत हो रही है। फिर आई हसीन दिलरूबा (Phir Aayi Haseen Dilruba) में तापसी ने ना सिर्फ फीमेल लेड फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है, बल्कि फिल्म को लीड करने के नए स्टैंडर्ड को भी सेट किया है।

फैंस और क्रिटिक्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि तापसी आगे क्या करने वाली हैं। ऐसे में बता दें कि तापसी खुद भविष्य के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने कहा है कि, “पॉजिटिव रिस्पॉन्स इतना इनकरेज करने वाला रहा है कि मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हम अगले पार्ट में क्या कर सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें:  Maine Pyar Kiya: जानिए! सलमान ख़ान की फिल्म मैंने प्यार किया का "नो सॉरी, नो थैंक यू" डायलॉग कैसे बन गया दोस्ती का अल्टीमेट स्लैंग

जयप्रद देसाई का निर्देशन और कनिका ढिल्लों के लिखे हुए ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म, जो कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसका नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 को प्रीमियर किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:  सलमान खान की 'Battle Of Galwan' को मिली बॉलीवुड की ये सबसे बड़ी डील..! जानिए क्या बदलेगा ..
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.