Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानिए! टीम ‘Fighter’ ने ऋतिक के बर्थडे को कैसे बनाया खास

जानिए! टीम 'Fighter' ने ऋतिक के बर्थडे को कैसे बनाया खास

पूजा मिश्रा |
Fighter (2024) – Movie: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के  50वें  जन्मदिन के खास मौके को टीम ‘फाइटर’ ने सेलिब्रेट किया और फैन्स और ऑडियंस के लिए फिल्म से ‘स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया’ के रूप में अभिनेता की लुभावनी यात्रा की एक दिलचस्प झलक जारी की है।

ये बीटीएस वीडियो ऋतिक रोशन के एक एयर वॉरियर में ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए एक रोलरकोस्टर राइड है। इसमें उन्हें किरदार में सहजता से ढलते हुए देखना शानदार है, हालांकि साथ ही ये वीडियो बिहाइड-द -सीन की गई एक्टर की मेहनत और दृढ़ संकल्प की अनकही कहानी भी उजागर करती है। ऋतिक का समर्पण तब चमकता है जब वह गहन वर्कआउट करते है, जिसके वजह से उनका ट्रांसफॉर्मेशन और भी प्रभावशाली दिखता है।

इसे भी पढ़ें:  ENTERTAINMENT NEWS: साई राजेश की आगामी फिल्म के लिए मुकेश छाबड़ा को मिली 13,000 से अधिक एंट्रीज!

टीम फाइटर ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया –

वह हर समय स्क्रीन को रोशन कर देते हैं!
उनका स्टाइल, करिश्मा और डैशिंग उपस्थिति की कोई सीमा नहीं है।
हैप्पी बर्थडे पैटी, #HrithikRoshan 🙌🏻

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viacom18 Studios (@viacom18studios)


उनके लाजवाब स्टाइल से लेकर आकर्षक डांस मूव्स तक, स्क्वाड्रन लीडर का शांत और गंभीरता से भरी आभा के साथ यह वीडियो ऋतिक की अभिनय क्षमता का एक मास्टरक्लास है। यह सिर्फ आश्वस्त करने वाला नहीं है, बल्कि दीवाना कर देने वाला है। यह वीडियो साफ कर देता है कि कोई भी पैटी के किरदार को इतनी कुशलता और दृढ़ विश्वास के साथ नहीं निभा सकता था।

इसे भी पढ़ें:  Waterfront Festival: नेपोटिज़्म से लेकर न्यू आइडियाज़ तक चर्चाओं से गूंजा वॉटरफ्रंट फेस्टिवल!

ऐसे में जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस करीब आ रहा है, इस फिल्म को देखने की चाहत भी तेज हो रही है क्योंकि फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। “फाइटर” सिनेमाई प्रतिभा, देशभक्ति और एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन के अद्वितीय मिश्रण के साथ सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाने का वादा करता है। टीम फाइटर द्वारा तैयार किए गए जीवन से भी बड़े अनुभव में डूबने के लिए तैयार हो जाइए।

FIGHTER ने IMDb 2024 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में नंबर 1 का स्थान हासिल किया!

Tiger 3 : प्राइम वीडियो ने यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर टाइगर 3 के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का किया एलान !

बॉलीवुड की कुल 4400 करोड़ की कमाई में Shahrukh khan की पठान, जवान और डंकी ने दिया 2600 करोड़ का योगदान!

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल