Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आगामी महीनों में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

[ad_1]

Upcoming Smartphones: साल 2023 की शुरुआत के साथ ही बाजारों में स्मार्टफोनों की लाइन लग गई। इनमें सैमसंग, गूगल, वीवो, आईक्यूओओ, पोको, रेडमी, लावा और नोकिया समेत कई फोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए डिवाइसों को पेश किया।

हालांकि, कंपनी के लेटेस्ट मॉडल रुकने का अभी भी नाम नहीं ले रहे हैं। गूगल (Google), सैमसंग (Samsung), वीवो (Vivo), शाओमी (Xiaomi), रियलमी (Realme) जैसे स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी अपना नया फोन पेश करने की तैयारी में है।

Upcoming Mobile Phones in India

पोको कथित तौर पर भारत में अपने एफ सीरीज के तहत पोको एफ5 5जी और पोको सी51 को लॉन्च किया जाएगा। अगले तीन महीनों में ओप्पो रेनो 10 सीरीज, शाओमी 13 अल्ट्रा और वीवो एक्स फोल्ड 2 जैसे कुछ प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें:  फ्री में सालभर चलाएं Netflix समेत कई ओटीटी, जानें प्लान

इनके अलावा आईक्यूओओ निओ 8 सीरीज, आईक्यूओओ जेड7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी ए24 5जी और गूगल का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल फोल्ड भी जल्द आ सकता है।

April 2023 Upcoming Smartphones 

ट्विटर पर Playfuldroid ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर सुझाव दिया है। लीक के अनुसार भारत में पोको के दो स्मार्टफोन- पोको एफ5 5जी (Poco F5 5G) और पोको सी51 (Poco C51) 6 अप्रैल और 7 अप्रैल को लॉन्च होंगे।

इसके अलावा Asus ROG 7 फोन और Realme Narzo N55 के आने की भी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि रियलमी नार्जो एन55 अगले सप्ताह यानी 12 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो रहा है। आसुस आरओजी फोन 7 की वैश्विक लॉन्च डेट 13 अप्रैल बताई गई है। जबकि, अप्रैल के अंत तक वीवो एक्स फोल्ड 2 (Vivo x Fold 2) चीन में लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Smart Watch Offer: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 1,099 रूपये की कीमत पर मिल रही दमदार स्मार्ट वॉच

May and June Upcoming Smartphone List

टिपस्टर के मुताबिक चीन में आईक्यूओओ निओ 8 सीरीज (iQoo Neo 8 Series) मई में रिलीज हो सकता है। इसी महीने टेक्नो कैमन 20 प्रीमियर (Tecno Camon 20 Premier) भारत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी 13 अल्ट्रा (Xiaomi 13 Ultra) जून में लॉन्च हो सकता हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment