Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कहीं आप तो नहीं करते फोन को यूज करते समय ये 3 गलतियां?

[ad_1]

Smartphone Using Tips: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी के लिए जरूरत और जरूरी दोनों होकर रह गया है। यहां तक की जब बोर होते हैं तो हमारे टाइमपास के लिए भी स्मार्टफोन ही काम आता है। ये ही कारण है कि पहले के समय से अब फोन का यूज ज्यादा बढ़ गया है।

हालांकि, हम सभी फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार जाने-अनजाने में छोटी-छोटी ऐसी गलती कर देते हैं जिससे बाद में पछताने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है। आज हम आपके लिए स्मार्टफोन की कुछ टिप्स (Smartphone Tips and Tricks) लेकर आए हैं जो फोन की लाइफ बढ़ा सकती है। साथ ही आपके भारी नुकसान से आपको बचा भी सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 समीक्षा: मिडरेंज परफॉर्मेंस, प्रभावशाली बैटरी लाइफ

हद से ज्यादा चार्ज करना

रातभर फोन को चार्जिंग पर लगाने से आपका फोन खराब हो सकता है। इसके अलावा अगर आप अपना फोन 100% हो जाने तक चार्ज करते हैं तो ये भी एक बड़ी गलती है। दरअसल, फोन को हद से ज्यादा चार्ज करना बैटरी में खराबी लाता है और फिर फोन के गर्म होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा आपका फोन समय से पहले खराब हो सकता है।

फास्ट चार्जर से करते हैं फोन चार्ज?

अगर आप भी अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में किसी दूसरे फोन के चार्ज का यूज करते हैं तो इससे आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। फोन का ओरिजिनल चार्जर का यूज ना करने पर बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और फिर फोन में समस्या शुरू हो जाती हैं। हैंग, हीटिंग या जल्दी खराब होने की दिक्कत भी इस वजह से हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च हुआ Infinix Hot 60 Pro जानिए इसकी खासियतें

बिना टैम्पर ग्लास के फोन यूज करना

अगर आप भी बिना टैम्पर ग्लास के फोन यूज करते हैं तो ये एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, टैम्पर ग्लास की मदद से आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं। बार-बार गिरने पर आपके फोन की स्क्रीन टूटने से बच सकती है। इसके अलावा कैमरा लेंस पर ग्लास गार्ड लगाने से आप लेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल