Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो की इस दिन होगी दमदार एंट्री!

[ad_1]

Vivo X90 Series Launch Date Price in India: चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो अपने एक्स सीरीज में विस्तार करते हुए दो स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। वीवो इंडिया एक्स90 सीरीज में एक्स 90 और एक्स 90 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर कई लीक डिटेल्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट शामिल है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Launch Date India

बताया जा रहा है कि वीवो एक्स90 सीरीज अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। वीवो एक्स90 लाइनअप में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो शामिल हैं। दोनों फोन पिछले साल 2022 नवंबर में चीन में लॉन्च हो चुके हैं। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें:  Flipkart Sale में iPhone 14 पर 16 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Vivo X90 Series Release Date Price in India

लोकप्रिय टिपस्टर योगेश ब्रार ने वीवो एक्स90 सीरीज की डिटेल्स साझा की है। उनके सहयोग से प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में वीवो एक्स 90 और वीवो एक्स 90 प्रो 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने आगामी फोन की संभावित कीमत भी साझा की है। वीवो एक्स90 की कीमत 60,000 रुपये और वीवो एक्स90 प्रो की कीमत 80,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।

Vivo X90 Series Specifications

भारत में फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक लोकप्रिय टिपस्टर द्वारा डिटेल्स लीक की गई है। वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो दोनों में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जो 1,260x 2,800 पिक्सल और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है।

इसे भी पढ़ें:  Amazon Prime Phones Party का उठा लें फायदा! सस्ते में मिल रहे हैं सैमसंग, शाओमी समेत कई स्मार्टफोन

चीनी में पहले से उपलब्ध वीवो एक्स90 सीरीज में MediaTek Dimensity 9200 SoC प्रोसेसर है। ये फोन Android 13-आधारित फ़नटच OS 13 पर चलते हैं। इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी है।

वीवो X90 में 4,810mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि, वीवो X90 प्रो मॉडल में 4,870mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Camera

कैमरे की बात करें तो दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा है। Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। जबकि, वीवो X90 प्रो में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का 50mm IMX758 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ हैं।

इसे भी पढ़ें:  Realme Narzo N55 अगले महीने होगा लॉन्च! मिलेगा 8GB तक रैम

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment