Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Pavilion Aero 13 स्लिम लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

[ad_1]

HP Pavilion Aero 13 Slim Laptop: एचपी ने भारत में अपना लेटेस्ट पवेलियन एयरो 13 नोटबुक लॉन्च हो गया है। एएमडी राइजेन™ 7 प्रोसेसर और रेडियोन™ ग्राफिक्स के साथ इसे अल्ट्रा स्टॉन्ग परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। कंपनी की ये पेशकश नए जनरेशन के युवाओं के लिए खासतौर पर तैयार की गई है, जिसका इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी बेहद आसानी से किया जा सकता है। आइए आपको पवेलियन एयरो 13 लैपटॉप के बारे में बताते हैं।

HP Pavilion Aero 13 Notebook Display

डिस्प्ले की बात करें तो ये 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ एचपी का पहला पवेलियन लैपटॉप है। इसमें सुगम ब्राउजिंग के लिए 400 निट्स ब्राइटनेस, फ्लिकर-फ्री स्क्रीन और व्यू ब्लॉकिंग को रोकने के लिए 4-साइडेड नैरो बीजल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें शार्प इमेज एवं टेक्स्ट के लिए 2.5के रिजॉल्यूशन और 100 प्रतिशत एसआरजीबी के साथ वाइडर कलर पैलेट है।

इसे भी पढ़ें:  OPPO Reno 8T 5G पर छप्पर फाड़ छूट! ऐसे मिलेगा सिर्फ 999 रुपये में करीब 40 हजार का फोन

HP Pavilion Aero 13 Performance 

पवेलियन एयरो 13 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडियोन™ ग्राफिक्स के साथ एएमडी राइजेन™ 7000 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एक साथ कई टास्क को संभालने के लिए डीडीआर5 रैम दिया गया है। बेहतर वीडियो कॉल के लिए एआई नॉइस रिमूवल का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 का सपोर्ट मिलता है। दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर 10.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Pavilion Aero 13 Slim Laptop Price & 

कीमत की बात करें तो राइजेन5 के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है। जबकि, राइजेन7 और 1 टीबी एसएसडी वाले एचपी पवेलियन एयरो 13 की शुरुआती कीमत 82,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  Vivo V27 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां, कैसे और कितने रुपये में कर सकेंगे बुक?

Pavilion Aero 13 Availability in India

सिर्फ 970 ग्राम वजन वाला ये स्लिम लैपटॉप तीन रंगों में उपलब्ध है। आप इसके पेल रोज़ गोल्ड, वार्म गोल्ड और नैचुरल सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hp.com से आप पवेलियन एयरो 13 नोटबुक को खरीद सकते हैं।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment