Kodak smart TV series launched: देश की जानी मानी कंपनी Kodak ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी की सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए MotionX सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर हमें बहुत सारे शानदार स्मार्ट टीवी नई टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेंगे।
इसमें हमें तीन प्रकार के मॉडल में 55-inch, 65-inch और 75-inch साइज के शानदार स्मार्ट टीवी बहुत जल्दी देखने को मिलने वाले है। डिस्प्ले की बात करें तो इन सभी स्मार्ट टीवी में QLED 4K डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो हमारे टीवी देखने के नजरिये को बदल देगा। यह डिस्प्ले हमें HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ भविष्य में देखने को मिलेगा।
Dolby Audio स्टीरियो बॉक्स स्पीकर मौजूद है
इस शानदार सीरीज की स्मार्ट टीवी में हमें 70W का Dolby Audio स्टीरियो बॉक्स स्पीकर देखने को मिल जाएगा। Kodak कंपनी के यह सभी स्मार्ट टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट, VRR और ALLM जैसे दबंग फीचर्स के साथ देखने को मिलते है। ऐसे में अगर आपको अपने घर पर प्लेस्टेशन को टीवी से कनेक्ट करके गेम खेलने का शौक है तो यह सभी फीचर्स आपके काफी ज्यादा काम आने वाले है। चलिए इनकी कीमत और दूसरी प्रमुख बातों के बारे में जान लेते है।
कितनी होने वाली है कीमत?
अगर हम कीमत की बात करें तो आपके यहां पर स्मार्ट टीवी की कीमत को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह सभी स्मार्ट टीवी आपको बड़े ही आसानी से 30,000 रुपये की रेंज से लेकर 70,000 रुपये की रेंज में आराम से देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो भविष्य में आने वाले तरह-तरह के ऑफर का इंतजार कर सकते है और क्रिसमस या फिर नए साल पर इस टीवी को अपने घर लेकर आ सकते है। इसके अलावा अगर बैंक की तरफ से किसी प्रकार का ऑफर आएगा तो आपको भविष्य में इसकी जानकारी हम जरूर दे देंगे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने वालों के लिए यह टीवी कैसे शानदार हो सकता है?
अगर आपको भी आए दिन अपने स्मार्ट टीवी पर वेब सीरीज देखना पसंद है तो Kodak कंपनी के यह सभी स्मार्ट टीवी आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि Kodak कंपनी के यह सभी स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर आज की तारीख में काम करते है। इसमें आपको अपने सभी पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे की नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार और एप्पल टीवी देखने को मिल सकते है।
इन सभी स्मार्ट टीवी की स्क्रीन 550 Nits की ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलती है। इनके अंदर 70 वाट का साउंड आउटपुट देखने को मिल जाता है, और यही कारण है की 70 वाट के साउंड आउटपुट के होने की वजह से आपको अपने स्मार्ट टीवी में एकदम थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।
इसीलिए हम आपसे कहना चाहते है की अगर आप आज की तारीख में एक नया स्मार्ट टीवी सस्ती कीमत में खरीदना चाहते है तो ऐसे में Kodak कंपनी के रेंज के न्यू स्मार्ट टीवी आपके लिए काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकते है।












