Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Tech News: ब्लैक फ्राइडे से पहले कुछ पसंदीदा Apple Watch पर 30% तक की छूट

Tech News: ब्लैक फ्राइडे से पहले कुछ पसंदीदा Apple Watch पर 30% तक की छूट

Tech News: एक स्मार्ट वॉच न केवल आपकी गतिविधियों और स्वास्थ्य संकट को ट्रैक करता है, बल्कि यह आपको फोन मुक्त सैर के दौरान संगीत सुनने या फिर स्मार्टफोन ना साथ होने पर टेक्स्ट मैसेज भेजना की भी सुविधा देता है। आज की तारीख में मार्केट में स्मार्ट वॉच चुनने के लिए बहुत सारे ब्रांड मार्केट में मौजूद है। लेकिन Apple Watch मॉडल आज की तारीख में स्मार्ट वॉच उपयोगकर्ताओं को काफी ज्यादा आकर्षक कर रहा है।

सेल की जांच पड़ताल और छूटों को कवर करने के दौरान एक बड़े अनुभव के बाद Apple आमतौर पर ब्लैक फ्राईडे पर कुछ बेहतरीन डीलस देता है और उनमे से कुछ बेहतरीन छूटें की शुरुआत हो चुकी है। इस लेख में हम आपको Apple Watch के उन मॉडल के बारे में जानकारी देने वाले है जिनपर आज की तारीख में 30% तक की छूट देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  हर बजट के यूजर्स के लिए मार्च में लॉन्च होंगे ये फोन! देखें लिस्ट

बिक्री पर मौजूद कुछ शानदार Apple Watch मॉडल:-

Apple Watch Series 10:- डॉलर के हिसाब से पहले इसकी कीमत $399.00 देखने को मिलती थी लेकिन आज की तारीख में इसकी कीमत $279.00 देखने को मिलती है।

Apple Watch SE (दूसरी पीढ़ी):- डॉलर के हिसाब से इसकी कीमत पहले $249.99 देखने को मिलती थी लेकिन आज की तारीख में इसकी कीमत $159.00 देखने को मिलती है।

Apple Watch Series 9:- डॉलर के हिसाब से पहले इसकी कीमत $259.20 देखने को मिलती थी लेकिन आज की तारीख में इसकी कीमत $191.61 देखने को मिलती है।

Apple Watch SE 3:- डॉलर के हिसाब से पहले इसकी कीमत $249.99 देखने को मिलती थी लेकिन आज की तारीख में इसकी कीमत $199.99 देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़ें:  2025 Best Camera Phones: फोटोग्राफी के लिए ये 6 जबरदस्त कैमरा वाले स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे

ऊपर दिए गए आंकड़ों के हिसाब से अगर आपका बजट $159.00 से $199.99 के बीच का है तो आप Apple स्मार्ट वॉच को बड़े ही आसानी से खरीद सकते है या फिर ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है।

क्या कुछ खास फीचर्स मौजूद है
इन सभी Apple स्मार्ट वॉच मॉडल में एक बड़ा डिस्प्ले, वॉटर रेजिस्टेंट, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, और क्रैश डिटेक्शन के साथ, इन सभी स्मार्ट वॉच में बहुत सारी खूबियां देखने को मिलती है। यह सभी स्मार्ट वॉच अन्य मॉडल की तुलना में काफी कम कीमत पर मार्केट में मौजूद है।

बैंड के प्रकार या सेल्यूलर मॉडल के आधार पर Apple Watch Series 10 पर 30% तक की छूट देखने को मिल रहे है।

इसे भी पढ़ें:  Redmi Note 12 की भारत में बिक्री शुरू, ऑफर्स से मिलेगा तगड़ी छूट का फायदा!

Apple Watch SE जो दूसरी पीढ़ी की स्मार्ट वॉच है। इसमें हमें फैमिली सेटअप नाम का एक बहुत ही शानदार फीचर देखने को मिलता है। यह फीचर छोटे बच्चों को आईफोन से कनेक्ट करने की सुविधा देता है।

इसके अलावा यह हृदय गति, कदम, नींद जैसे सभी संकेत को ट्रैक करता है। हालांकि इसमें रक्त ऑक्सीजन चेक करने का एडवांस फीचर नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑलवेज ऑन डिस्पले फीचर नहीं देखने को मिलता है। इसके अलावा ECG फीचर भी यहां पर नहीं देखने को मिलता है।

आप Apple Watch Series 9 पर बड़े ही आसानी से 26% या $68 की छूट हासिल कर सकते है। लेकिन यह ऑफर Apple Watch Series 9 में सिर्फ पिंक कलर के मॉडल में उपलब्ध है।

YouTube video player
रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल