मुख्यमंत्री ने 165 करोड़ रुपये लागत की 19 विकासात्मक परियाजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास

हमीरपुर|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लम्बलू में 165 करोड़ रुपये लागत की 19 विकासात्मक परियाजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

लम्बलू में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लम्बलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु अस्पताल खोलने, पशु औषधालय ताल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय उच्च पाठशाला पथियान को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सम्भवतः पहली बार एक ही दिन में 165 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज समर्पित की गई 38.31 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व किया गया था। इस योजना के माध्यम से दुघा पंजाली कल्लर कटोचा, कल्लर पुरोता, लम्बलू, भाली भेलाड़ा, कंगरू गसोता, भल्ला, जमली मन्दिर और थाना गुम्मर गांवों को पेयजल सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल पात्र जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लगाने मंे अग्रणी रहा है, बल्कि राज्य के लोगों को दूसरी डोज उपलब्ध करवाने मंे भी प्रथम रहा है। उन्होंने कहा कि देश के लोग भाग्यशाली है कि इस संकटकाल में देश का नेतृत्व सक्षम नेता द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से न केवल स्वदेशी टीका विकसित किया गया बल्कि देश में विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस के नेता इस संवेदनशील मामलें का भी राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस नेताओं के दुष्प्रचार के कारण ही देश का सबसे पुराना राजनैतिक दल देश में अपना जनाधार खो रहा है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान वर्तमान राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों और कमजोर वर्गों का सामाजिक, आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का प्रथम ही निर्णय वृद्धजनों के उत्थान और बेसहारा पशुओं को आश्रय प्रदान करने के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि गौ अभयारण्यों और गौ सदनों में प्रति मवेशी प्रतिमाह 500 रुपये प्रदान किए जा रहे थे जिसे वर्ष 2022-23 के बजट में बढ़ाकर 700 प्रतिमाह प्रति मवेशी किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी को 50 रुपये प्रतिदिन बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त शहरी स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय में भी काफी वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार ने लगभग 4.50 घरेलू उपभोगताओं को लाभान्वित करने के लिए निर्णय लिया कि 60 यूनिट बिजली की खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि 61 से 125 यूनिट की खपत पर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट एक रुपये की रियायती दर पर सस्ती बिजली प्रदान की जाएगी जिससे 7 लाख से अधिक घरेलू उपभोगता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के सभी के लिए 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं से अब तक 7.50 लाख लोग लाभान्वित होंगे और इन योजनाओं पर 1300 करोड़ रुपये व्यय जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए अब वर्षभर पंजीकरण किया जा सकेगा और तीन वर्षों के पश्चात इसका नवीकरण किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के अन्तर्गत 1.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घुराड़ गांव के सम्पर्क मार्ग, नाबार्ड के अन्तर्गत 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित तरोपका से स्वाहलग सम्पर्क मार्ग, हर घर नल से जल योजना के अन्तर्गत दुगा पंजाली, कल्लार कटोच, कल्लार पुरोथान लम्बलू, भारी भलेरा, कंगरू गसोता, भल्ला जमाली मन्दिर और थाना गुम्मर के लिए 38.31 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गांव बराल से दुगनेहरी सम्पर्क मार्ग, 4.43 करोड़ रुपये की लागत से ससान से बालेटा खुराद के सुधार कार्य और चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित 800 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन संयत्र का लोकार्पण किया।

उन्होंने 1.18 करोड़ रुपये की खानेऊ पंडोला दुघली नुहारा से संपर्क मार्ग, 3.17 करोड रुपये की बहुतकनीकी महाविद्यालय बरू में हेलीपैड, ग्राम खतवीन के लिए सुखर खड्ड पर 3.93 करोड़ का पुल, 66 लाख रुपये की राजकीय उच्च पाठशाला नालंगर में परिसर विकास के तहत 4 क्लास रूम, 22.65 करोड़ रुपये की नलटी से गलौरा मार्ग के सुधार एवं चौड़ीकरण, खेती योग्य भूमि और अन्य संपत्ति की सुरक्षा के लिए 6.85 करोड़ रुपये की कुन्नाह खड्ड और विभिन्न नाले में बाढ़ सुरक्षा कार्य, 1.35 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना मस्याना बाजुरी के सुधार और संवर्द्धन कार्य, 1.13 करोड रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना खगल भटवारा के सुधार एवं संवर्द्धन कार्य, 85 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना नलटी का सुधार, 7.72 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना नलटी और टिक्कर चालोखर के संवर्द्धन कार्य, ब्रहलारी में 58.73 करोड़ रुपये से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय, हमीरपुर में राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में 7.80 करोड रुपये के यांत्रिक खण्ड तथा 40 लाख रुपये के उमापति गौ धाम लम्बलू की आधारशिला भी रखी।

मुख्यमंत्री का लम्बलू पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान और उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई गौ अभयारण्य और गौ सदन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया, जो 20,000 से अधिक परित्यक्त मवेशियों को आश्रय प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं की गणना दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी जिससे सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि कोई भी अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़े।

विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देश के उन चार राज्यों में जहां हाल ही में चुनाव हुए थे, भाजपा फिर से सरकार बनाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें जीतने में सफल रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रभावी कोविड-19 प्रबंधन में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को भी विस्तार से बताया।

मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान चौहान और स्थानीय नेता राकेश पठानिया ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग अशोक शर्मा, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक नवीन शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कृषि ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष कमल नैयान, उपायुक्त हमीरपुर देबस्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Himachal: सीएम सुक्खू का भाजपा पर हमला- भाजपा नेताओं ने रुकवाई आपदा में केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद.!

हरिपुरधार (सिरमौर)। Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने...

IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!

IMU CET Exam Date 2024: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने...

HPPSC Result : पोस्ट कोड संख्या 817 के 479 पदों का परीक्षा परिणाम जारी

हमीरपुर। HPPSC Result 2024:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPPSC Result)...

Punjab Kings Home Ground: पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड में धोनी के फैंस ज्यादा..

अनिल शर्मा | धर्मशाला Punjab Kings Home Ground: धर्मशाला क्रिकेट...

IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

अनिल शर्मा | धर्मशाला IPL 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला...

विनिंग कंबिनेशन के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगें Punjab Kings

अनिल शर्मा | Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के...

सीएम सुक्खू बोले- जयराम ठाकुर देख रहे मुंगेरी लाल के सपने

नालागढ़ | सोलन जिला के नालागढ़ में आज मुख्यमंत्री...

More Articles

HPPSC Result : पोस्ट कोड संख्या 817 के 479 पदों का परीक्षा परिणाम जारी

हमीरपुर। HPPSC Result 2024:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPPSC Result) हमीरपुर ने बहु प्रतीक्षित पोस्ट कोड संख्या 817 का परिणाम जारी किया है। HPPSC Result में...

Hamirpur News : नादौन के लोग क्रांतिकारी, भाजपा के दुष्प्रचार और षड्यंत्रों का एकजुट होकर दें जवाब

हमीरपुर | Hamirpur News : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों को लेकर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक...

हमीरपुर की जनता की भावनाओं से खेले जिला के व्यापारी विधायक :- राजीव राणा

हमीरपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के तौर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन व...

Himachal: सीएम सुक्खू बोले -15 करोड़ में बिके बागी विधायक, सरगना ने लिए होंगे अधिक पैसे

हमीरपुर | Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बागी विधायकों पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा...

Prisoner Suicide in Hamirpur: हमीरपुर जेल में विचाराधीन कैदी ने लगाया फंदा, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव

हमीरपुर | Prisoner Suicide in Hamirpur: हमीरपुर के दोसडका स्थित कारागार में विचाराधीन एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली। विचाराधीन कैदी दीप चंद पुत्र मदन...

चुनाव से पहले फ़ॉर्म भरवाना, फिर कूड़ेदान में फेंकना कांग्रेस की आदत: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अपने प्रवास के दूसरे दिन की शुरुआत...

HP Solar Power Plant Scheme: सौर ऊर्जा से जगमगा रहे हैं देशराज और दिलेराम के घर, बिल की चिंता नहीं, सरप्लस बिजली लेगा बिजली...

हमीरपुर | 29 फरवरी HP Solar Power Plant Scheme: हिमाचल प्रदेश को अगले दो वर्षों में हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य...

Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान

हमीरपुर। Hamirpur News: हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस गुरुवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अघार...

खेल के माध्यम से युवा करें अपना बौद्धिक विकास :- राजीव राणा

भोरंज विधानसभा के अंतर्गत कंज्याण में कंज्याण प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं...