हमीरपुर |
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के भोरंज उप मंडल की बडैहर पंचायत के सीर खड्ड के किनारे एक शिकारी की गोली लगने से मुख्य शिकारी (Huntsman Shot Dies) की मौत हो गई है। इस घटना से भोरंज क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान बलवीर सिंह (55) पुत्र मरचू राम निवासी बड़ैहर तहसील भोरंज के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शिकारियों ने मंगलवार दोपहर बाद को शिकार करने के लिए क्षेत्र में सूअर को घेरा डाला हुआ था। इस क्षेत्र में जंगली सूअर बढ़ी संख्या में झाड़ियों में रहते हैं। ऐसे में जंगली सूअर को मारने के लिए शिकारी ने गोली चलाई। इसकी चपेट में बलवीर सिंह आ गया।
शिकारी की गोली मृतक के शरीर को आर-पार कर गई है और सिर पर गोलियां लगने से वहां पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर बाद की है। शिकारियों में मृतक का भाई व गांव के 10 से 15 शिकारी उसके साथ थे।
घटना की सूचना मिलते ही जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैब सिंह मौके पर पहुंच कर गए हैं और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। शिकारियों में मृतक का भाई व गांव के 10 से 15 शिकारी उसके साथ थे। घटना की सूचना मिलते ही जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैब सिंह मौके पर पहुंच कर गए हैं और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है।
Una News: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही ट्रैवलर में अचानक लगी आग
Deputy Speaker in Himachal Assembly: श्रीरेणुकाजी से 3 बार के विधायक विनय कुमार बने हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
Solan News: सोलन में तानाशाही , बिना नोटिस तोड़ रहे भवन : तोमर
Hamirpur News: एचआरटीसी और निजी बस में टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां


