Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जयराम सरकार ने आरडी धीमान को पद से हटाया,अमिताभ अवस्थी होंगे नये स्वास्थ्य सचिव

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान को उनके पद से हटाया ,अमिताभ अवस्थी होंगे नये स्वास्थ्य सचिव

प्रजासत्ता|
जयराम ठाकुर सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर अमिताभ अवस्थी को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य के पद से हटाए गए आरडी धीमान को अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि लगाया गया है। इसके अलावा वह अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का कार्य भी देखेंगे।

स्वास्थ्य सचिव लगाए गए अमिताभ अवस्थी को निदेशक, उद्यान का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। अमिताभ अवस्थी इससे पहले जलशक्ति विभाग में सचिव थे। प्रदेश सरकार ने इस अधिसूचना जारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, 20 सूत्रीय कार्यक्रम को अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

इसे भी पढ़ें:  BPL फर्जीवाडे को रोकने के लिए नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा पंचायती राज विभाग

वहीँ प्रधान सचिव जनजातीय विकास व कृषि ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव जनजातीय विकास लगाया है। वह प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा व चेयरमैन एपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल धर्मशाला का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। मंडलायुक्त शिमला जीके श्रीवास्तव को मंडलायुक्त मण्डी का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मंडलायुक्त मण्डी विकास लाबरू को सचिव जल शक्ति विभाग लगाया गया है। श्रमायुक्त कम निदेशक रोजगार डॉ. एसएस गुलेरिया, जिनके पास प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम व एमडी एसआईडीसी का अतिरिक्त दायित्व भी है, को मंडलायुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment