Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अब HRTC बस से तय कर सकेंगे दिल्ली से लेह तक का सफर

अब HRTC बस से तय कर सकेंगे दिल्ली से लेह तक का सफर

अब दिल्ली से लेह जाने की इच्छा रखने वाले यात्री देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले दिल्ली-लेह रूट पर बस यात्रा का मजा ले सकेंगे। क्योकि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दिल्ली से लेह तक जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुविधा को दोबारा संचालित किए जाने की योजना शुरू की जा रही है। केलांग डिपो से इस बस सर्विस की शुरुआत आठ जून से होगी।

बता दें कि बीते वर्ष भी इस बस सर्विस की शुरुआत हुई थी जो कि 15 जून से चलाई गई थी। बीते वर्ष मुकाबले इस बार बस सर्विस को निगम ने एक सप्ताह पहले ही शुरू करने का फैसला किया है। आमतौर पर लेह का नाम आते ही हमारी आंखों के सामने बर्फ, दर्रे और शांत वादियों के नजारों के साथ ही दोस्तों के साथ बाइक ट्रिप के नजारे सामने आते है। लेह-लद्दाख दुनिया के सर्वाधिक ऊंचे पर्यटन स्थलों में से एक में शुमार है। यहां जाने के लिए आमतौर पर युवा बाइक की सवारी करना पसंद करते है। मगर जिन लोगों के लिए बाइक से इतने दूर के सफर को पूरा करना संभव नहीं है वो बस से भी यहां तक पहुंच सकते है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला: दो साल का कार्यकाल नाकामियों का दस्तावेज

दिल्ली से लेह का सफर 1 हजार 026 किलोमीटर लंबा है। इस बस के सफल संचालन के लिए बस में तीन ड्राइवर और दो कंडक्टर भी मौजूद होंगे जो समय समय पर बस चलाएंगे। बस का पहला ड्राइवर लेह से केलांग तक लेकर पहुंचता है। दूसरा ड्राइवर केलांग से सुंदरनगर तक का सफर तय करता है। वहीं तीसरा ड्राइवर सुंदरनगर से दिल्ली तक का सफर करता है। इस दौरान बस में दो कंडक्टर भी सेवाएं देते है। पहले कंडक्टर की सेवाएं लेह से केलांग तक और दूसरे कंडक्टर की सेवाएं केलांग से दिल्ली तक के लिए होती है।

बता दें कि लेह से केलांग तक का सफर 1 हजार 026 किलोमीटर का है। बस में इस यात्रा को पूरा करने में यात्री को 30 घंटे का समय लगेगा। वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही बस से यात्रा करने पर यात्री को सिर्फ 1 हजार 740 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  सिर में चोट लगने से IGMC में भर्ती हुए मुकेश अग्निहोत्री, घर पर टहलते समय गिरे

उल्लेखनीय है कि जिन लोगों को लेह से दिल्ली तक का सफर करना है उन्हें इसके लिए बुकिंग पहले से करवानी होगी। इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवाई जा सकती है। हिमाचल डिपो के काउंटर पर भी बुकिंग करवाई जा सकती है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment