Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इलेक्ट्रिक कार में दिल्ली से काजा पहुंचे पर्यटक

इलेक्ट्रिक कार में दिल्ली से काजा पहुंचे पर्यटक

– एडीएम मोहन दत शर्मा ने पर्यटक को दिया प्रशस्ति पत्र
– पर्यटक अंजने ने पहुंचाई अपनी नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से दिल्ली से काजा तक अब आसानी से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली के रहने वाले पर्यटक अन्जैय इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से काजा पहुंचने में कामयाब रहे है। एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने काजा पहुंचने पर अंजने और उनके दोस्तों को आशी पहना कर एडीएम कार्यालय के बाहर स्वागत किया।

इस दौरान एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे स्पिति के लिए गर्व की बात है कि तरह प्रदूषण रहित वाहनों के माध्यम से पर्यटक यहां आ रहे हैैं। इससे जहां पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। वहीं अन्य लोगों को भी इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने के लिए कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्पिति इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों को प्रभावित करने के लिए चार्जिग स्टेशन भी शुरू किया गया। ताकि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को स्पिति आने में चार्जिग करने का कोई डर न सताए।

इसे भी पढ़ें:  Disaster Relief :केंद्र ने आपदा राहत के रूप में हिमाचल के लिए 633 करोड़ रुपये मंजूर किए

वहीं पर्यटक अंजने ने बताया कि 26 सिंतबर से दिल्ली से काजा के लिए निकले थे। इस दौरान उनका कुल खर्च चार्जिंग पर करीब 2000 रूपए आया है। इस दौरान उन्होंने करनाल, जाबली, नारंकडा, रिकांगपिओ और चांगो में गाड़ी चार्ज की है। टाटा नेक्सान इलेक्ट्रिक कार 15 एम्पेयर के चार्जिग प्लग के माध्यम से आसानी से कहीं भी चार्ज की जा सकती है। मैं इससे पहले जून महीने में स्पिति इसी कार के माध्यम से आया था। लेकिन मैंने उस समय सिर्फ कोशिश की थी कि मैं पहुंच पाउंगा की नहीं। लेकिन मैं पहुंच गया। फिर इस बार अधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक कार के माध्यम से पहुंचा हूं।

इसे भी पढ़ें:  सात सालों से कैसे एक ही पद तैनात थे एचआरटीसी प्रबंधन के आरएम शिमला देवसन नेगी....?

मेरा लक्ष्य लोगों को अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ प्रोत्साहित करना है । ताकि हम पर्यावरण को सेहज सके। डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों से काफी प्रदूषण फैलता है। पर्यटक अन्जैय ने बताया कि पहले वह मार्केटिंग प्रोफेशनल था। लेकिन कोविड के कारण अब ब्लॉगिग शुरू की है। मुझे खुशी है कि स्पिति में चार्जिग स्टेशन स्थापित हो गया है। अगले दो दिनों तक इसी कार के माध्यम से विश्व के सबसे उंचे वाहन योग्य सड़क गांव हिक्किम में भी जाएंगे। एडीएम मोहन दत शर्मा ने तीनों पर्यटकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  KCC Bank Hotel Loan Scam: केसीसीबी होटल लोन मामले में बड़ा एक्शन, ऊना सदर थाना एसएचओ लाइन हाजिर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल