Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने में तेजी लाएगी सरकार :- जय राम ठाकुर

एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने में तेजी लाएगी सरकारः जय राम ठाकुर

प्रजासत्ता|
प्रदेश सरकार एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है ताकि प्रदेश के लिए स्वीकृत नई बटालियन को मण्डी में स्थापित किया जा सके। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कमाण्डेंट एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह के साथ बातचीत करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा सम्भावित क्षेत्रों के दृष्टिगत हुए एनडीआरएफ की बटालियन स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इस बटालियन का मुख्यालय मण्डी में स्थित होगा और रामपुर, नूरपुर और बद्दी में तीन क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: भारत में उत्पादित 50 जीवनरक्षक दवाओं की गुणवत्ता सवालों के घेरे में...!, हिमाचल में बनी 22 दवाएं भी शामिल

जय राम ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक विपत्ति की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बटालियन का क्षेत्रीय त्वरित केन्द्र बद्दी में स्थापित किए जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्दी, रामपुर और नूरपुर में जवानों को अस्थाई आवस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे सुचारू रूप से कार्य कर सके।

कमाण्डेंट 14वीं बटालियन एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह ने बटालियन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बटालियन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बटालियन लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला सकती है। प्रधान सचिव राजस्व के.के. पन्त, विशेष सचिव सुदेश मोक्टा और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू ने बड़ा बयान: भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका मनोहर हत्याकांड के आरोपियों का घर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment