Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार के लिए राहत, जीएसटी कलेक्शन में 38 फीसदी इजाफा

जीएसटी संग्रहण

शिमला|
हिमाचल प्रदेश की कर्ज में डूबी हुई सरकार के लिए राहत की बात यह है कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में जीएसटी संग्रहण की रफ्तार अच्छी होने लगी है। जीएसटी में बढ़ोतरी से कोविड से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के मुताबिक हिमाचल में बीते साल के मुकाबले इस बार जीएसटी संग्रहण में 38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के जनवरी माह तक प्रदेश में 3745.32 करोड़ का जीएसटी संग्रहण हुआ है। यह बीते वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की 2716.75 करोड़ की राशि से 38 फीसदी ज्यादा है। विभाग ने बीते जनवरी महीने में 427.72 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं, जबकि जनवरी 2021 में 346.30 करोड़ रुपए जीएसटी संग्रहण हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  Himachal : ऊर्जा प्रबंधन के लिए बनेगा एकल ट्रेडिंग डेस्क, प्रदेश सरकार खर्च करेगी 200 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि जीएसटी राजस्व में सकारात्मक वृद्धि विभाग द्वारा रिटर्न फाइल करने वालों पर विशेष निगरानी, इन-ट्रांजिट वस्तुओं के सत्यापन में वृद्धि, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट का बेहतर उपयोग और राज्य मुख्यालय द्वारा फील्ड के अधिकारियों के प्रदर्शन की निगरानी के परिणामस्वरूप हुई है। जीएसटी की बिजनेस इंटेलिजेंस टूल आधारित रिपोर्टों द्वारा राज्य और केंद्रीय कर प्रशासन को कर की चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में मदद मिली है। इसके परिणामस्वरूप राजस्व में वृद्धि हुई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल