Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह से बदसलूकी पर शिमला पुलिस का सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह से बदसलूकी पर शिमला पुलिस का सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

शिमला|
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल से पहले कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह से पुलिस सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मामला उठाते हुए सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार के तहत यह मामला रखा।

जिसके जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार उचित नहीं है। सीएम ने सदन में कहा क विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एसपी शिमला को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच एएसपी को सौंपी गई है। किसी भी प्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की बदसलूकी की इजाजत नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  पढ़ें! हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

दरअसल, शिमला से सटे कुसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूध सिंह के साथ यह घटना 22 फरवरी को हुई है। शिमला के ओल्ड बस स्टेंड के पास जाम लगा हुआ था। अनिरूद्ध सिंह चंडीगढ़ से शिमला खुद गाड़ी चला कर लौट रहे थे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर आया और जल्दी गाड़ी हटाने के लिए कहा। अनिरूध सिंह ने सब इंस्पेक्टर से विनम्रता से बात करने के लिए कहा और साथ ही अपना परिचय भी दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने बदलसूकी की।

अनिरूद्ध शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने शिमला की एसपी से इसकी शिकायत की थी।साथ ही विधानसभा में भी मामला उठाया था। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर ने उनके साथ खराब व्यवहार किया और मैंने इतना कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल ना करे। हालांकि, उतरकर मैंने कहा कि मैं आपकी शिकायत कंरूगा। कुछ टैक्सी वाले भी वहां पहुंचे हुए थे। रात को ही मैंने डीएसपी कमल को शिकायत की। लिखित शिकायत 25 फरवरी को दी गई है। डीजीपी हिमाचल से भी बात की गई है।

इसे भी पढ़ें:  स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला में हुई गड़बड़ियों की होगी जांच - मुख्यमंत्री

विधायक अनिरूध सिंह की शिकायत पर शिमला पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। अब सीएम ने यह जानकारी सदन में दी है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर पवन बन्याल को सस्पेंड किया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment