Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

किसानों की हत्या करने वालों पर हो कार्यवाही – राजेन्द्र शर्मा सचिव हिमाचल कांग्रेस कमेटी

उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडी चढाकर हत्या करने की साजिश पर राजेन्द्र शर्मा ने दुख प्रकट करते हुये कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाये व इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाये ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों को केन्द्रीय मंत्री के बेटे द्वारा गाडी चढाकर मारा गया है इसका दंड दोषियों को मिलना चाहिए व किसान अपने हक के लिए देशभर में किसान शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे हैं व केन्द्र सरकार किसान आंदोलन पर तानाशाही रवैया अपना रहा है । उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन को नाकाम करने के लिए ये साजिश रची गई है जोकि निदंनीय है व इसकी जल्द से जल्द जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये ।

इसे भी पढ़ें:  Una Gun Culture: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का अल्टीमेटम “जो अमन भंग करे, उसे रगड़ो और अंदर डालो”
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment