Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते शिमला जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, रिज और मॉल रोड पर सख्ती

रिज और मॉल रोड़ पर लगाए बेंचों को उठाकर आम जनता के बैठने पर लगी पाबंदी

प्रजासत्ता ब्यरो शिमला|
राजधानी शिमला में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है| जिला प्रशासन ने जहां पहले रिज और मॉल रोड़ पर लगाए बेंचों को उठाकर आम जनता के बैठने पर पाबंदी लगा दी है| अब प्रशासन ने शहर में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं|

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला में कोरोना मामलों में कमी आई है, लेकिन वायरस की आशंका में चलते तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है| जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए है| प्रशासन ने पहले ही जहां पर्यटकों की सीमित संख्या रखने के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया है| वहीं मॉल और रिज मैदान पर कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस की तैनाती की है|

इसे भी पढ़ें:  HPBOSE Date Sheet 2024: हिमाचल के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी..!

उन्होंने बताया कि पुलिस के जवान पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक कर रहे हैं| ताकि कोरोना नियमों की पालना की जा सके| इसके अलावा प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते आम लोगों के बैठने पर पाबंदी लगा दी है| सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को बैठने की अनुमति है|

बता दें कि शिमला में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है, जो शहर के पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के संपर्क में रहते हैं, ऐसे में पहले जो सैंपलिंग प्रक्रिया और जो सीमाओं पर RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जाती थी| वह अब बंद कर दी गई है| जिससे वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है, ऐसे में सभी होटल व्यवसायियों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की एक माह के भीतर सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं| साथ ही सभी लोगों को वैक्सीन लगाने को भी कहा गया है ताकि वायरस का संक्रमण न फैले|

इसे भी पढ़ें:  Cancer Patients Will get Free Medicine in HP: सीएम सुक्खू ने की कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयां प्रदान करने की घोषणा..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment