Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तमिलनाडु सरकार ने प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हिमाचल के लिए 10 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को बारिश जनित प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हिमाचल प्रदेश को 10 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की। उन्होंने साथ ही हिमालयीय राज्य को हर संभव मदद देने का वादा किया। हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि पहाड़ी राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर वह दुखी हैं। स्टालिन ने सुक्खू से कहा, ''मेरी संवेदनाएं इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है… इस भावना के प्रकटीकरण के तौर पर तमिलनाडु सरकार आपके राज्य में जारी राहत कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है। कृपया इसे स्वीकार करें।'' तमिलनाडु सरकार और यहां के लोगों का समर्थन व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा, ''अगर हम जिंदगी को पटरी पर लाने में कोई मदद कर सकते हैं तो कृपया उसे बताने में हिचकिचाए नहीं।'' यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फोन पर स्टालिन से बात की और उन्हें बारिश से हुए नुकसान एवं सरकार द्वारा राहत के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इससे पहले राजस्थान सरकार ने 15 करोड़ रुपये और छत्तीसगढ़ ने 11 करोड़ की सहायता हिमाचल प्रदेश को देने की घोषणा की थी। - खबर माध्यम भाषा -

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को बारिश जनित प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हिमाचल प्रदेश को 10 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की। उन्होंने साथ ही हिमालयीय राज्य को हर संभव मदद देने का वादा किया।

हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि पहाड़ी राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर वह दुखी हैं।

स्टालिन ने सुक्खू से कहा, ”मेरी संवेदनाएं इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है… इस भावना के प्रकटीकरण के तौर पर तमिलनाडु सरकार आपके राज्य में जारी राहत कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये का योगदान कर रही है। कृपया इसे स्वीकार करें।”

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल में बनी 34 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल..!

तमिलनाडु सरकार और यहां के लोगों का समर्थन व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा, ”अगर हम जिंदगी को पटरी पर लाने में कोई मदद कर सकते हैं तो कृपया उसे बताने में हिचकिचाए नहीं।”

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फोन पर स्टालिन से बात की और उन्हें बारिश से हुए नुकसान एवं सरकार द्वारा राहत के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

इससे पहले राजस्थान सरकार ने 15 करोड़ रुपये और छत्तीसगढ़ ने 11 करोड़ की सहायता हिमाचल प्रदेश को देने की घोषणा की थी।
– खबर माध्यम भाषा –

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment