Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नौ हजार करोड़ की हेरोइन मामला: शिमला में भी जुड़े तार, दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

arest, Mandi News

प्रजासत्ता|
गुजरात में राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुनिया की सबसे बड़ी ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया था| कच्छ के मुंद्रा पोर्ट में हुई इस कार्रवाई में 3 हजार किलो हेरोइन जब्त की गई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 हजार करोड़ रुपए है| वहीँ इस मामले में
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की हिमाचल प्रदेश भी पहुंची

पुख्ता सूत्रों के अनुसार रात करीब ढाई बजे डीआरआई की दिल्ली की एक टीम ने छोटा शिमला स्थित एक होटल में दबिश दी। जांच के संबंध में डीआरआई ने रविवार-सोमवार की रात राजधानी शिमला स्थित इस होटल से दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की सीधे तौर पर हेरोइन की बड़ी खेप को भारत पहुंचाने में अहम भूमिका मानी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने तीन जिलों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सूत्रों ने बताया कि टीम ने यहां पहले से मौजूद दो अफगान नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और करीब तीन घंटे पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को लेकर सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली रवाना हो गई। 

गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर हेरोइन पकड़ी गई है, जिसकी कीमत तकरीबन 9 हजार करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है| यह हेरोइन को अफगानिस्तान से इम्पोर्ट किया जा रहा था. इसी दौरान, उसे पोर्ट पर एजेंसी ने पकड़ लिया|

डाआरआई सूत्रों के मुताबिक हेरोइन ले जाने वाला कंटेनर आंध्र प्रदेश के विजयवाडा की एक ट्रेडिग कंपनी ने आयात किया था| इस फर्म ने कंटेनर में टेलकम पाउडर होने का झांसा दिया था| लेकिन तलाशी के वक्त गांधीनगर की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी. इस टीम ने टेस्ट कर यह बता दिया कि यह जिसे टेलकम पाउडर कहा जा रहा है, दरअसल वह हेरोइन है|

इसे भी पढ़ें:  HP Assembly Winter Session : सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर दी विस्तृत जानकारी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल