Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का तेजी से बढ़ता जा रहा आंकड़ा

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वीरवार दोपहर को कोरोना संक्रमण 119 नए मामले सामने आए, जबकि 268 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। हमीरपुर में छह, कांगड़ा 22, किन्‍नौर 45, शिमला में 29 व ऊना में 18 लोग कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। इसके अलावा स्‍वस्‍थ होने वालों में बिलासपुर 29, चंबा 39, हमीरपुर 26, किन्‍नौर 42, शिमला 96, सिरमौर सात व ऊना के 27 लोग शामिल हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में कुछ दिनों से स्‍वस्‍थ होने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब तक 33604 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को ही रिकॉर्ड 1027 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इसके अलावा 633 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41979 तक पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामले 7663 हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  HP Panchayat elections: हिमाचल में पंचायत पुनर्गठन और चुनाव पर निर्वाचन आयोग - सरकार और पंचायती राज मंत्री आमने-सामने
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment