Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बरसात के चलते हिमाचल सरकार ने भवन बनाने के लिए जमीन की खुदाई पर रोक के दिए निर्देश

बरसात के चलते हिमाचल सरकार ने भवन बनाने के लिए जमीन की खुदाई पर रोक के दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सरकार ने लोगों को भवन बनाने के लिए जमीन की खुदाई न करने के निर्देश दिए हैं। तर्क दिया है कि बरसात के मौसम में अगर जमीन की कटिंग की जाती है तो साथ लगते भवनों के लिए भी खतरा हो सकता है। बीते साल भी कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग, नगर निगमों, नगर निकायों और नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को तुरंत रुकवा दें।

टीसीपी, नगर निगम और नगर निकाय हर महीने दर्जनों नक्शों को स्वीकृति देते हैं। नक्शा पास होने के बाद लोग भवन का काम शुरू कर देते हैं। गर्मी में पानी की किल्लत के चलते अक्सर लोग बरसात में ही मकान का काम शुरू करते हैं। बीते वर्ष भी बरसात के चलते हिमाचल में भवनों को काफी नुकसान हुआ था। शिमला, कांगड़ा, चंबा और सोलन में कई मकान मूसलाधार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए थे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बरसात में जमीन की कटिंग खतरनाक हो सकती है। उन्होंने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और शहरी निकायों को निर्देश दिए हैं कि अगर इस तरह की शिकायतें आती हैं तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएं। 

इसे भी पढ़ें:  अमित शाह ने लॉन्च किया बीजेपी का चुनाव प्रचार गीत, जनसभा में बोले- कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा करवाना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment