Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महंगाई का तगड़ा झटका! अब फिर 25 रुपये तक बढ़ गए घरेलू सिलेंडर के दाम, जानिए हिमाचल के दाम

आम आदमी को महंगाई का झटका,

कोरोना की वजह से आई आर्थिक मंदी के बीच आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा है|पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है| घरेलू रसोई गैस LPG की कीमतों में बुधवार को 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है| इसके दाम में लगातार दूसरे महीने इजाफा हुआ है|

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह दामों में बढ़ोतरी की। इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को 956.50 रुपये चुकाने होंगे। इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं। 31 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग: शांता कुमार

उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम पांच रुपये घटे हैं। इस माह उपभोक्ताओं को 1773 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। इसमें वितरण शुल्क 59 रुपये शामिल हैं। इस माह पहली तारीख को घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे। व्यावसायिक सिलिंडरों के दामों में 73 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी|गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में भी 1 अगस्त को इसी अनुपात में बढ़ोतरी की गई थी|और अब सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है|

सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में अब बहुत कम अंतर बचा है| इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतें 1 अगस्त को इसलिए नहीं बढ़ाई गई थीं, क्योंकि संसद का सत्र जारी था और सरकार को विपक्ष के हमले का सामना करना पड़ सकता था| सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 1 जनवरी के बाद से अब तक कुल 165 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है|

इसे भी पढ़ें:  सुक्खू सरकार ने प्रदेश में बिना विद्यार्थियों के संचालित 285 सरकारी स्कूल किए बंद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment