Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रेणुका का टीम इंडिया में चयन

भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 1 से 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेली जाने वाली आगामी एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम ऐलान कर दिया है।प्रतियोगिता एक अक्तूबर से बांग्लादेश में खेली जाएगी। बीसीसीआई ने बुधवार को एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हिमाचल की रेणुका ठाकुर को भी जगह दी गई है। वह भारतीय पेस आक्रमण की अगुवाई करेंगी। टीम में चयन के साथ रेणुका के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

रेणुका पहली बार एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। रेणुका फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम के साथ हैं। टीम यहीं से बांग्लादेश के लिए जाएगी। प्रतियोगिता में भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ है। इसके बाद सात अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत को खेलना है।

इसे भी पढ़ें:  Weather Forecast: ड्राई जनवरी से हिमाचल में पर्यटन से लेकर फसलें तक सब बर्बाद...

बता दें कि एशिया कप रेणुका के लिए इस बार खास रहने वाला है। भारतीय तेज गेंदबाजी की लंबे समय तक अगुवाई करने वाली झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार इस बार रेणुका पर रहेगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment