Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीएम सुक्खू बोले- आठ और परीक्षाओं में गड़बड़ी की मिलीं शिकायतें, भर्ती प्रक्रिया में 60 दिनों के भीतर लाएंगे पारदर्शिता

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के जेओए(आईटी) पेपर लीक मामले में पकड़ी गई महिला कर्मी के घर से जूनियर ऑडिटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर के प्रश्नपत्र भी मिले हैं।

कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 01 जनवरी को होना था, जबकि जूनियर ऑडिटर की परीक्षा की तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है। इस तरह इन दो परीक्षाओं के पेपर भी लीक हुए हैं। इसे देखते हुए चयन आयोग के कामकाज को निलंबित किया गया है। आरोपी महिला के घर से छह लाख 40 हज़ार की धनराशि भी बरामद हुई है।

इसे भी पढ़ें:  जिला परिषद कर्मचारी पेनडाउन स्ट्राइक: पंचायतीराज मंत्री ने बुलाई बैठक

सुक्खू मंगलवार को शिमला में जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चल रही या होने वाली भर्तियों को फिलहाल रोक दिया। आगे की भर्ती परीक्षाएं कैसे पारदर्शिता से करवाई जाए, सरकार इस पर अध्ययन कर रही है और दो माह में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट को इग्नोरनहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के जेओए(आईटी) पेपर लीक मामले में एसआईटी जांच चल रही है। इस पूरे मामले में पिछली भाजपा सरकार की गलतियां रही है तथा इस सम्बंध में तमाम तथ्यों को जुटाया जा रहा है और आने वाले दिनों में सनसनीखेज़ खुलासे किये जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आगामी 2 सितंबर तक प्रदेश में रहेगा मौसम का मिजाज तल्ख!"

उन्होंने कहा कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूर्व भाजपा शासन में प्रश्नपत्र खुलेआम बिकते रहे, लेकिन सरकार आंखें मूंद कर बैठी रही और पेपर लीक करने वालों के हौंसले बढ़ गए। अगर पिछली सरकार ने उचित कदम उठाए होते, तो पेपर लीक नहीं होते। ऐसा करके भाजपा सरकार ने सूबे के 14 लाख युवाओं से धोखा किया है।

सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। सीएम पद की शपथ लेने के अगले दिन 12 दिसंबर को एक बैठक बुलाकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा था कि पेपर लीक के मामलों पर नजर रखें। पुलिस अधिकारियों ने जाल बिछाया और मामले को पकड़ा। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को विश्वास जताया था कि जितने भी घोटाले नौकरियों से संबंधित हो रहे हैं उन्हें सामने लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Statehood Day: जब बर्फबारी के बीच इंदिरा ने किया था ऐलान,18वां राज्य बना था हिमाचल
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल