Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्‍तान समर्थक पन्‍नू ने फ‍िर दी धमकी

jai ram thakur

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिख फार जस्टिस संस्था के कानूनी प्रतिनिधि एवं केंद्र सरकार की तरफ से आतंकी घोषित खालिस्‍स्‍तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आडियो संदेश जारी करते हुए एक बार फिर धमकी दी है। बता दें कि इससे पहले भी पन्नू द्वारा मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं को धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए थे|

आडियो जारी कर पन्नू ने कहा अगर जयराम ठाकुर अपने देश को इतना प्यार करते हैं और सच में बहादुर हैं तो 15 अगस्त को मंडी में बिना जेड प्लस सिक्योरिटी व बुलेट प्रूफ कार से आकर दिखाएं। पन्नू ने हिमाचल की जनता को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है। आतंकी ने लोगों को चेताया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। वह हिमाचल की जनता के विरुद्ध नहीं है। पंजाब जब आजाद होगा तो हिमाचल का उसमें विलय करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: ईमान बेचने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता

आतंकी पन्नू पिछले कई दिनों से आडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य बड़े नेताओं को धमकी दे चुका है। कभी हिमाचल को पंजाब का हिस्सा बता रहा है तो कभी भी पंजाब में विलय की बात कर रहा है। चार पांच दिन पहले पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा फहराने से रोकने वाले को 10 हजार यूएस डालर इनाम देने की बात कही थी। प्रदेश पुलिस को भी कई प्रभोलन दिए थे।

पन्नू की धमकी को देखते हुए गृह विभाग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया था। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में तिरंगा फहराएंगे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी में पहली बार जीता गोल्ड

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ऐसे गीदड़ों की धमकी से वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है सभी जहाँ मौका मिले वहां कपडे का तिरंगा फैराए| वहीं स्वतंत्रता समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। पन्‍नू की धमकियों के बाद से प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment