Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के 13 इलाकों में होगा रोपवे का निर्माण, 5,644 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

हिमाचल के 13 इलाकों में होगा रोपवे का निर्माण, 5,644 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण होगा। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस केबल कार सेवा के लिए 5,644 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंजूरी दी है। रोपवे निगम ने करीब 50 साइटें स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेजी थीं, जिनमें से 13 को मंजूरी मिली है।

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में 14 किमी लंबा रोपवे बनेगा और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह कुल्लू में मनाली से लंबादुग के लिए 2.7 किमी रोपवे पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिलासपुर में लूहणू मैदान के पास से बंदला की पहाड़ियों के लिए रोपवे निर्माण होगा और इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 3 किमी रहेगी। वहीं, शिमला में 1200 करोड़ रुपये की लागत से 22.4 किमी लंबा रोपवे बनेगा।

इसे भी पढ़ें:  भारी बारिश से प्रदेश में अनुमानित 4 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान

इसके अलावा मंडी जिले के सिराज में रोपवे का निर्माण होगा। यहा शिकवारी-भटकिधर में रोपवे बनेगा, जिस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होगा। शिमला के नारकंडा में प्रसिद्ध हाटू पीक के लिए भी रोपवे प्रस्तावित है, इस पर 3 किमी की दूसरी के लिए 172 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए आठ किमी लंबा रोपवे बनेगा। इस पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जिला चंबा में भानोती किलर रोपवे जिसकी लम्बाई 20.7 किलोमीटर इस पर 1000 करोड रुपए खर्च होंगे, तथा चंबा से चौहान 0.25 किलोमीटर 25 करोड़ गए होंगे प्रीणी हमटा पास मनाली 5.8 किलोमीटर 380 करोड रुपए खर्च होंगे। पालमपुर छतरी 11.2 किलोमीटर 500 करोड रुपए खर्च होंगे चुन्जा ग्लेशियर शेयर 13.5 किलोमीटर 605 करोड़ रुपए , कसौली जिला सोलन 3किलोमीटर 250 करोड़ प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़ें:  नड्डा की हुंकार ने कार्यकर्ताओं में किया नई ऊर्जा का संचार, सीएम जयराम की जमकर तारीफ
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment