Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में अध्‍यक्ष और तीन सदस्‍यों का शपथ ग्रहण समारोह टला

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में अध्‍यक्ष और तीन सदस्‍यों का शपथ ग्रहण समारोह टला

प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष रचना गुप्ता और तीनों सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने राज्‍य सरकार ने लोक सेवा आयोग में अध्‍यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी थी। इसमें डा. रचना गुप्‍ता को लोक सेवा आयोग का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वह आयोग में ही सदस्य के पद पर कार्यरत थी।

गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को रचना गुप्ता को राज्य लोकसेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। निदेशक विजिलेंस आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा, धर्मशाला से कर्नल राजेश शर्मा और चौपाल से डॉ. ओपी शर्मा को आयोग का सदस्य बनाया गया। पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह 8:30 बजे राजभवन शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से अध्यक्ष और सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जानी थी। लेकिन एन मौके पर समारोह को टाल दिया गया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि किसी व्‍यक्ति ने प्रदेश के मुख्‍य न्‍यायाधीश और राज्‍यपाल को मेल की थी। हालांकि यह कहना कठिन है कि उसी मेल के कारण समारोह टला है।

इसे भी पढ़ें:  जयराम बोले- पर्यटकों नहीं, शादियों से फैल रहा कोरोना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment