शिमला|
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज होगी। कैबिनेट बैठक दोपहर बाद 3 बजे प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश पर मंत्रिमंडल बैठक में नौकरियों का पिटारा खुलने के साथ विभिन्न विभागों में भर्तियों को हरी झंडी मिल सकती है।


बता दें कि सब कमेटी द्बारा भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट में स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और वन विभाग में भर्तियों को मंजूरी मांगी गई। कैबिनेट में पॉवर प्रोजेक्ट पर वाटर सैस और भांग की खेती को रेगुलर करने को लेकर भी चर्चा संभावित है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों के मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा होनी है। राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में 31 सरकारी स्कूलों का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा होगी। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में होने वाले महत्वपूर्ण फैसले पर टिकी रहेगी।

