Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में 11वीं कक्षा में आज से ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे छात्र

रोल ऑन बेसिस पर ही होगी एडमिशन

प्रजासत्ता|
शिक्षा विभाग ने बुधवार से 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है| कोरोना कर्फ्यू के कारण अभी हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में छात्र ऑनलाइन तरीके से दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए हैं। रोल ऑन बेसिस आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ऑफलाइन तरीके से भी दाखिले होंगे। दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। हर घर पाठशाला के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: शिमला की इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, थाने में दर्ज हुई 52 शिकायतें!

दरअसल कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। जब तक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों का पूरा रिजल्ट तैयार कर नहीं भेज देता तब तक रोल ऑन बेसिस पर ही दाखिले होंगे। रिजल्ट आने के बाद दाखिलों को रेगुलर किया जाएगा।

निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक, स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें कहा गया है कि वह बुधवार से ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दें। डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को कहा है कि जिन बच्चों को प्रमोट किया गया है उनका दाखिला 11वीं कक्षा में करवाना सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की The Lawrence School Sanawar के स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल