Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात 93 चिकित्सकों के तबादले कर दिए हैं। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गई है। सोमवार को विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की।
तबादले का कारण
तबादला आदेश हिमाचल उच्च न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका (देविंद्र शर्मा व अन्य बनाम राज्य सरकार) की सुनवाई के बाद जारी किए गए। न्यायालय ने निर्देश दिया कि चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों में उनकी सेवाओं के अनुसार नियुक्त किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।
