Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं ने गुरुवार को जोरावर मैदान में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से नियमित भर्तियां शुरू करने की मांग की। इसके बाद युवाओं ने विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
